क्या 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राममंदिर के नीचे डाला जाएगा टाइम कैप्सूल ?

क्या 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राममंदिर के नीचे डाला जाएगा टाइम कैप्सूल ?
उत्तर प्रदेश - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पांच अगस्त को रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे, इस बीच राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक वीडियो जारी करके इस बयान का खंडन किया है कि पांच अगस्त को कोई टाइम कैप्सूल जमीन के नीचे रखा जाएगा. राय ने कहा, 'समाचार आ रहा है कि 5 अगस्त को कोई टाइम कैप्सूल जमीन के नीचे रखा जाएगा , यह खबर गलत है , मनगढ़ंत है... मैं सब से आग्रह करूंगा कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जब कोई अधिकृत वक्तव्य जाए उसी को सही मानें.और इधर-उधर जो बातें छपती हैं उस पर.. काल्पनिक बातों पर विचार करके अपना मन खराब न करें' !अयोध्या में श्रीराम मंदिर के नीचे टाइम कैप्सूल नहीं रखा जा रहा। ऐसे मनगढ़ंत समाचारों से बचने का आग्रह किया गया। सुनिए चंपत राय, महामंत्री, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या क्या कहते हैं: pic.twitter.com/5mvkQo2axD
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) July 28, 2020
आपको बतादें अभी 2 दिन पहले राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य रामेश्वर चौपाल ने कहा है कि रामजन्मभूमि के इतिहास को सिद्ध करने के लिए जितनी लंबी लड़ाई कोर्ट में लड़नी पड़ी है, उससे यह बात सामने आई है कि अब जो मंदिर बनवाएंगे, उसमें एक 'टाइम कैप्सूल' बनाकर के 2000 फीट नीचे डाला जाएगा। भविष्य में जब कोई भी इतिहास देखना चाहेगा तो रामजन्मभूमि के संघर्ष के इतिहास के साथ तथ्य भी निकल कर आएगा ताकि कोई भी विवाद यहां उत्पन्न न हो सके।
A time capsule will be placed about 2000 ft down in ground at Ram Temple construction site. So, that in future anyone who wishes to study about history of the temple, he'll only get facts related to Ram Janmabhoomi: Kameshwar Chaupal, Member, Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust pic.twitter.com/4qZRnmCA0K
— ANI (@ANI) July 26, 2020
हालांकि इस बीच राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक वीडियो जारी करके इस बयान का खंडन किया है कि पांच अगस्त को कोई टाइम कैप्सूल जमीन के नीचे रखा जाएगा !
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.