Breaking News

क्या 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राममंदिर के नीचे डाला जाएगा टाइम कैप्सूल ?

Will the time capsule be put under the Ram temple in the presence of Prime Minister Narendra Modi on August 5?

क्या 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राममंदिर के नीचे डाला जाएगा टाइम कैप्सूल ?

उत्तर प्रदेश - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पांच अगस्‍त को रामलला के भव्‍य मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे, इस बीच राम जन्‍मभूमि ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने एक वीडियो जारी करके इस बयान का खंडन किया है कि पांच अगस्‍त को कोई टाइम कैप्‍सूल जमीन के नीचे रखा जाएगा. राय ने कहा, 'समाचार आ रहा है कि 5 अगस्त को कोई टाइम कैप्सूल जमीन के नीचे रखा जाएगा , यह खबर गलत है , मनगढ़ंत है... मैं सब से आग्रह करूंगा कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जब कोई अधिकृत वक्तव्य जाए उसी को सही मानें.और इधर-उधर जो बातें छपती हैं उस पर.. काल्‍पनिक बातों पर विचार करके अपना मन खराब न करें' !

आपको बतादें अभी 2 दिन पहले राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य रामेश्वर चौपाल ने कहा है कि रामजन्मभूमि के इतिहास को सिद्ध करने के लिए जितनी लंबी लड़ाई कोर्ट में लड़नी पड़ी है, उससे यह बात सामने आई है कि अब जो मंदिर बनवाएंगे, उसमें एक 'टाइम कैप्सूल' बनाकर के 2000 फीट नीचे डाला जाएगा। भविष्य में जब कोई भी इतिहास देखना चाहेगा तो रामजन्मभूमि के संघर्ष के इतिहास के साथ तथ्य भी निकल कर आएगा ताकि कोई भी विवाद यहां उत्पन्न न हो सके।

हालांकि इस बीच राम जन्‍मभूमि ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने एक वीडियो जारी करके इस बयान का खंडन किया है कि पांच अगस्‍त को कोई टाइम कैप्‍सूल जमीन के नीचे रखा जाएगा !

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.