Breaking News

फिल्मी अंदाज में ATM में लूट, ATM में विस्फोट कर करीब 23 लाख रुपये लूट कर बदमाश फरार !

Film style robbed in ATM, rogue absconded after robbing ATM and looting about 23 lakh rupees!


फिल्मी अंदाज में ATM में लूट, ATM में विस्फोट कर करीब 23 लाख रुपये लूट कर बदमाश फरार !

मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के पन्ना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब उन्हें किसी का डर ही नहीं रहा. शनिवार रात में लगभग 1:30 बजे पन्ना जिले के सिमरिया में बदमाश एटीएम लूट ले गए. पन्ना में यूं तो कई जगह लूट की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन जिस तरह से लुटेरे डायनामाइट से एटीएम उड़ा कर पूरे पैसे ले उड़े, यह पहली बार हुआ है. इस घटना के बाद से यहां हड़कंप की स्थिति है. पुलिस मामले की जांच कर रही है !

सिमरिया में अपराधियों ने रात डेढ़ बजे के करीब एटीएम गार्ड को कट्टे की नोंक पर बाहर निकाला और फिल्मी अंदाज में एटीएम में विस्फोटक से उड़ा दिया. विस्फोट के बाद एटीएम में रखे करीब 23 लाख रुपये लूट कर अपराधी फरार हो गए !

वहीं पन्ना की सिमरिया थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. गार्ड के सूचना देने के बाद अब सिमरिया पुलिस हाथ पांव मार रही है. पन्ना के उप पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. अपराधी इतने शातिर थे कि उन्होंने एसबीआई के इस एटीएम में लगे कैमरे पर ब्लैक स्प्रे का इस्तेमाल किया है ताकि वह काम न कर सके !

एटीएम में तैनात गार्ड सुखेन्द्र चौधरी ने बताया कि शनिवार रात करीब डेढ़ बजे काले रंग की पल्सर से दो नकाबपोश लुटेरे एटीएम पहुंचे और खटखटा कर मुझे जगाया. फिर सीने में कट्टा तानकर बोले कि शांत रहना नहीं तो गोली मार देंगे. डायनामाइट से एटीएम को उड़ा दिया और पैसा लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पन्ना एसपी मयंक अवस्थी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि घटना में कुछ साक्ष्य मिले हैं जिस पर एक्शन लिया जा रहा है !

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.