भारत-चीन तनाव - अंडमान निकोबार के पास पहुंचा अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर 90 फाइटर जेट, 3000 नौसैनिक भी हैं साथ !
भारत-चीन तनाव - अंडमान निकोबार के पास पहुंचा अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर 90 फाइटर जेट, 3000 नौसैनिक भी हैं साथ !
एशिया में अमेरिका के तीन एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात !
हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका ने अपने तीन एयरक्राफ्ट कैरियर्स को इस इलाके में तैनात किया है। वर्तमान में इनमें से एक यूएसएस रोनाल्ड रीगन साउथ चाइना सी में जबकि यूएएसएस थियोडोर रुजवेल्ट फिलीपीन सागर के आस पास गश्त लगा रहा है। वहीं अमेरिका के आक्रामक गतिविधियों से बौखलाया चीन बार-बार युद्ध की धमकी दे रहा है।कितना शक्तिशाली है यूएसएस निमित्ज !
अमेरिका के सुपरकैरियर्स में यूएसएस निमित्ज को बहुत ताकतवर माना जाता है। परमाणु शक्ति से चलने वाले इस एयरक्राफ्ट कैरियर को अमेरिकी नौसेना में 3 मई 1975 को कमीशन किया गया था। यह कैरियर स्टाइक ग्रुप 11 का अंग जो अकेले अपने दम पर कई देशों को बर्बाद करने की ताकत रखता है। 332 मीटर लंबे इस एयरक्राफ्ट कैरियर पर 90 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर्स के अलावा 3000 के आसपास नौसैनिक तैनात होते हैं।कभी भारत के खिलाफ जंग को पहुंचा था अमेरिका का 7वां बेड़ा !
एयरक्राफ्ट कैरियर यूएएस निमित्स अमेरिका के सातवें बेड़े में शामिल है। यह बेड़ा 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध (बांग्लादेश मुक्ति संग्राम) के दौरान बंगाल की खाड़ी के नजदीक पहुंच गया था। इसका मकसद बांग्लादेश में (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) मात खा रहे पाकिस्तानी सेना का सहायता करना था। लेकिन उस समय भारत के साथ रूस मजबूती के साथ खड़ा हो गया। जिसके कारण अमेरिका का सातवां बेड़ा वापस लौट गया।After completing exercises & operations in the #SouthChinaSea the #UnitedStates Navy USS Nimitz Supercarrier was spotted passing the #Malacca Strait on 18 July 2020, expected to sail into the #IndianOcean pic.twitter.com/JNI95RSJGr
— d-atis☠️ (@detresfa_) July 19, 2020
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.