4 साइबर हमले में किये 18000 मरीज़ों के डेटा, 22000 मरीज़ों की भी फ़र्ज़ी एंट्री कर दी !

4 साइबर हमले में किये 18000 मरीज़ों के डेटा, 22000 मरीज़ों की भी फ़र्ज़ी एंट्री कर दी !
नयी दिल्ली - उत्तरी पाश्चिमी जिले की डीसीपी विजयन्ता आर्या के मुताबिक इजी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ कुणाल अग्रवाल ने किसी व्यक्ति द्वारा कुछ कोरोना अस्पतालों और अन्य अस्पतालों का डाटा हैक करने की शिकायत की. उत्तरी पाश्चिमी जिले की साइबर सेल ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो हैकर द्वारा उपयोग की गयी आईपी एड्रेस की लोकेशन हदरा में विकेश शर्मा नाम से सामने आयी।पुलिस ने छापेमारी कर के आरोपी विकेश शर्मा को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि आईटी से एमएससी किया है और वो शिकायतकर्ता की कंपनी में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करता था. लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने उसकी सैलरी में कटौती की जिसका उसने विरोध किया और उसे नौकरी से निकाल दिया गया. लेकिन वह कंपनी के वेबसाइट की पूरी जानकारी रखता था इसलिए उसने नौकरी जाने के बाद फैसला किया कि कंपनी में को ऐसा नुकसान किया जाए ताकि वो घुटने टेक दे और फिर मदद के लिए मालिक उसके पास आए।
इसलिए उसने 4 साइबर हमले कर 18000 मरीज़ों का डेटा डिलीट कर दिया, और लगभग 3 लाख मरीज़ों की बिलिंग से जुड़ी जानकारी हासिल की और 22000 मरीज़ों की फ़र्ज़ी एंट्री कर दी. जिससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.