Breaking News

यूपी के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ध्वस्त, उपभोक्ता त्रस्त अधिकारी मस्त !

Electricity system collapses in UP's rural area, consumer-stricken officers overjoyed

यूपी के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ध्वस्त, उपभोक्ता त्रस्त अधिकारी मस्त !

यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त, कई जिलों में 18 घंटे के रोस्टर में 9 घंटे ही मुश्किल से मिल पा रही है बिजली,  जानकारी के मुताबिक अवैध कनेक्शनों के चलते ओवरलोड हो जाने के कारण होता है लाइन में फाल्ट, प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटा बिजली देने का करती है दावा, और सरकार के दावे को नकारने में लगे बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी।

सूत्रों के अनुसार यूपी के प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला पावर हाउस में चर्चित जेई लाइनमैन के जरिए करता है अवैध कनेक्शन धारकों से माहवार वसूली जिसके कारण बिजली विभाग को लगती है भारी चपत, कहीं चल रहे हैं 1 कनेक्शन पर 3 ट्यूबवेल तो कहीं पूरी की पूरी अवैध लाइन बनाकर चलवाई जा रही ट्यूबवेल शिकायत के बाद भी नहीं होती है कोई कार्रवाई, जिसके कारण प्रतिदिन लाइन में होता है फाल्ट जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है।

एक उपभोक्ता ने बताया कि ट्रांसफार्मर अगर खराब हो जाता है तो जेई और एसडीओ सब खड़े कर देते हैं हाथ कहते हैं कि ट्रांसफार्मर के अधिकारी इलाहाबाद में बैठते हैं आप उनसे संपर्क करें, उपभोक्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया अभी हाल ही में पूरी रात और पूरे दिन बिजली ना आने के कारण उपभोक्ता ने जब जेई व एसडीओ से यह जानकारी करनी चाहि की बिजली न आने का क्या कारण है तो दोनों में से किसी ने फोन रिसीव नहीं किया, जिसके बाद उपभोक्ता ने वाराणसी हेल्पलाइन पर फोन कर संपर्क किया तो वहां से जानकारी दी गई की 33000 लाइन में फाल्ट है जिस पर काम चल रहा है, जबकि  फाल्ट 11000 में था।

आपको बतादें प्रतापगढ़ जिले के गडवारा क्षेत्र का भी हाल बेहाल है महीने में 15 दिन ही मुश्किल से रहती है बिजली, अधिकतर रहती है ख़राब कभी ट्रांसफार्मर तो कभी 11000 लाइन में होता है फाल्ट, लाइन में ख़राबी आने पर उपभोक्ताओं को प्राइवेट लाइनमैन का लेना पड़ता है सहारा, उपभोक्ताओं पर पड़ रही है दोहरी मार लाइन मैन को भी देना पड़ता है चार्ज, इस उमस भरी गर्मी में बिजली उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान और अधिकारी कोरोना संक्रमण की आड़ में कर रहे हैं मौज।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.