VIDEO - भारत के इंतजार की घड़ी हुई खत्म 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके भारत पहुंचे 5 राफेल जेट !
भारत के इंतजार की घड़ी हुई खत्म 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके भारत पहुंचे 5 राफेल विमान भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट खुद उड़ाकर भारत लाए हैं राफेल विमान।
राफेल जेट में क्या है खूबियाँ हम आपको बताते हैं राफेल से कितनी बढ़ेगी भारत की ताकत फ्रांस, मिश्र, और कतर के बाद भारत चौथा ऐसा देश है जिसके पास है राफेल जेट यानी अभी सिर्फ 4 देशों के पास ही है राफेल विमान।
#WATCH Haryana: Touchdown of Rafale fighter aircraft at Ambala airbase. Five jets have arrived from France to be inducted in Indian Air Force. (Source - Office of Defence Minister) pic.twitter.com/vq3YOBjQXu
— ANI (@ANI) July 29, 2020
पाकिस्तान के पास राफेल जेट के मुकाबले में कोई फाइटर विमान नहीं पाकिस्तान के पास है F-21 जरूर है लेकिन वह केवल मिराज-2000 की ही बराबरी कर सकता है राफेल मिराज-2000 का एडवांस वर्जन है राफेल पहाड़ों पर छोटी जगह में उतरने में सक्षम है, राफेल विमान की देखने की क्षमता 360 डिग्री तक है, राफेल जेट में पायलट को केवल दुश्मन पर निशाना लगाना है बाकी का काम ऑटोमेटिक राफेल जेट करेगा।
#WATCH Water salute given to the five Rafale fighter aircraft after their landing at Indian Air Force airbase in Ambala, Haryana. #RafaleinIndia pic.twitter.com/OyUTBv6qG2
— ANI (@ANI) July 29, 2020
राफेल में लगी है दो तरह की मिसाइलें एक की रेंज 150 किलोमीटर दूसरी मिसाइल की रेंज 325 किलोमीटर है, इसका मतलब यह है कि राफेल जेट की मिसाइल 325 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को भी निशाना बना सकती है, परमाणु हथियारों से लैस राफेल जेट 150 किलोमीटर तक मिसाइलें फायर कर सकता है, राफेल विमान परमाणु मिसाइलें पहुंचाने में सक्षम है।
राफेल बनाने वाली कंपनी दस्सों एविएशन के मुताबिक राफेल जेट की रफ्तार करीब 2020 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन सवाल यह है भारत कितना बड़ा देश है और भारत की वायुसेना का बेड़ा भी कितना बड़ा है उसके हिसाब से क्या 36 राफेल जेट भारत के लिए काफी होंगे, क्योंकि कुछ रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के लिए इतने विमान न काफी हैं उनका कहना है इतने राफेल विमानों से भारतीय वायुसेना की ताकत जरूर बढ़ेगी लेकिन इतने विमान भारतीय वायुसेना के लिए काफी नहीं है, क्योंकि 36 राफेल जेट अंबाला और पश्चिम बंगाल में ही खप जाएंगे।
चीन के पास राफेल जेट से भी बेहतर विमान है जिसका नाम है J-20 जो कि चीन की पांचवी पीढ़ी का एयरक्राफ्ट है जिसको चीन ने खुद ही निर्मित किया है रक्षा सूत्रों के हवाले से पता चला है कि चीन जल्द ही अपनी वायुसेना में भारी संख्या में J-20 जेट को शामिल करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.