Breaking News

Unlock-3 के लिए गाइडलाइन जारी, जानिए क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद !

Guidelines for Unlock-3 released, know what will open and what will remain closed

Unlock-3 के लिए गाइडलाइन जारी, जानिए क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद !

नयी दिल्ली - केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने Unlock-3 को लेकर जारी किये दिशा निर्देश, नए नियम के अनुसार कन्टेंन्मेंट जोन को छोडकर अन्य क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू हटाया जायेगा, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे !

रात के समय आने जाने पर लगा प्रतिबन्ध हटाया जाएगा, जिम और योग केंद्र को 5 अगस्त से खोलने की मिलेगी अनुमति इन जगहों पर मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोग जा सकेंगे !

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय इस बारे में SOP जारी करेगा, स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के आयोजित करने की इजाजत रहेगी हालांकि इसके लिए सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों के साथ अन्‍य हेल्‍थ प्रोटोकाल का भी पालन करना होगा !

स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे, अभी इन्‍हें 31 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं !

सिनेमा हॉल, स्‍वीमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और ऐसे अन्‍य स्थान बंद रहेंगे !

सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक धार्मिक कार्य और अन्य बड़ी जमावड़ों पर प्रतिबंध जारी रहेगा !

मेट्रो सेवा पर पाबंदी अभी जारी रहेगी !

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या लगभग 15 लाख के पार पहुंच गई, वहीं देश में अब सक्रिय कोरोना के मामले लगभग 5 लाख के पार हैं. 29 जुलाई 2020 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 48,513 नए केस आए हैं, वहीं 768 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 15,31,669 हो गई है, वहीं देश में अब तक 34,193 लोगों की इस बीमारी से हुयी है मौत ! 


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.