जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर फिर से की वापसी, ट्रोल होने पर शुक्रवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट किया था डिलीट !
दंगल अभिनेत्री जायरा वसीम ने ट्रोल होने के बाद डिलीट किया था अपना ट्विटर व इंस्टाग्राम अकाउंट, बाढ़ और टिड्डी हमले को बताया था ईश्वर का प्रकोप !
'दंगल गर्ल' नाम से मशहूर जायरा वसीम एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, पाकिस्तान से होते हुए भारत आए टिड्डियों को लेकर किए गए ट्वीट के कारण वह सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि टिड्डियों का कहर सहित अन्य जो भी हाल फिलहाल में आपदाएं देखने को मिली हैं वह सब इंसान के बुरे कर्मों का फल है। उन्होंने टिड्डियों की हमले की तुलना अल्लाह के कहर से कर दी।
“So We sent upon them the flood and locusts and lice and frogs and blood: Signs openly self explained: but they were steeped in arrogance- a people given to sin”
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) May 27, 2020
-Qur’an 7:133
सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई थी जायरा!
जायरा वसीम के इस ट्वीट के बाद लोग नाराज हो गए और उन्हें निशाने पर ले लिया। सोशल मीडिया पर जायरा को काफी ट्रोल किया गया। मामले को बढ़ता देख जायरा वसीम ने अपने इस ट्वीट को ही डिलीट कर दिया। इसके साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया। यहां तक कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया।
पिछले साल एक्टिंग को अलविदा कहने का लिया था फैसला!
बता दें कि जायरा अपने धर्म को लेकर काफी संवेदनशील हैं, और शायद यही कारण है कि उनका यह विचार उनके ट्वीट्स में देखने को मिलता है। यही कारण है कि बीते साल 2019 में जायरा वसीम ने ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था की मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है। उनका कहना था कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है।
फिर से शुरू किया अपना सोशल मीडिया अकाउंट!
सोशल मीडिया से क्षणिक विराम लेने के बाद जायरा वसीम फिर से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई हैं। बताते चलें कि अपने ट्विटर अकाउंट से उन्होंने ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में टिद्दियों के हमले की तुलना अल्लाह के कहर से की थी जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया। मामले को अधिक बढ़ता देख उन्होंने शुक्रवार को ही अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को डिलीट कर दिया था। अब उन्होंने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को सक्रिय कर लिया है!
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.