इरफान खान के करीबी दोस्त का खुलासा, बोले- अंतिम सांस लेने से पहले कोरोना से जंग के लिए किया था दान!
इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन के एक महीने बाद उनके दोस्त जिआउल्लाह (Jiaullah) ने यह खुलासा किया है!
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन को एक महीने पूरे हो गए हैं. बीते 29 अप्रैल को उनका निधन हो गया था. इस खबर के बाद पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी. किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था. अब इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन के एक महीने बाद उनके करीबी दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि अंतिम सांस लेने से पहले इरफान खान ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से जूझ रहे लोगों के लिए राशि डोनेट की थी!
इरफान खान (Irrfan Khan) को लेकर एंटरटेनमेंट वेबसाइट 'बॉलीवुड लाइफ' ने 'पिंकविला' का हवाला देते हुए ये बातें लिखी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है: "इरफान खान के दोस्त जिआउल्लाह (Jiaullah) ने बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग हेतु मेरी टीम फंड जुटाने में लगी हुई थी. इस दौरान इरफान खान के बड़े भाई से इस बारे में बात की तो वो मदद के लिए तैयार हो गए. उनके साथ-साथ इरफान खान ने भी उस समय हमें डोनेशन दिया था. डोनेशन देते वक्त इरफान खान ने एक शर्त रखी थी. वह यह थी कि इसके बारे किसी को ना बताया जाए."
इरफान खान (Irrfan Khan) के दोस्त जिआउल्लाह (Jiaullah) ने आगे कहा: "इरफान ये मानते थे कि अगर किसी को दान दो तो वो राज ही रहना चाहिए." उन्होंने यह भी बताया कि अब इरफान खान हमारे बीच नहीं हैं इसलिए मेरी जिम्मेदारी है कि उनके अच्छे कामों को मैं दुनिया को बताउं. अगर वो जिंदा होते तो मैं ये बातें नहीं बताता!
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.