Breaking News

Lockdown - आज से शुरू हुयी घरेलू उड़ाने, लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुचने लगे हैं यात्री !

Lockdown - आज से शुरू हुयी घरेलू उड़ाने, लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुचने लगे यात्री !

Lockdown - आज से शुरू हुयी घरेलू उड़ाने, लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुचने लगे हैं यात्री ! 

लखनऊ - आपको बतादें की कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों के साथ साथ यात्रियों के लिए सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को स्थगित कर दिया गया था! 

कई शर्तों के साथ आज फिर से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया गया है ! अपनी उड़ानों के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुचने लगे हैं यात्री !

यात्रियों को पूरी करनी होगी यह 12 अन्‍य शर्तें।

* एयरपोर्ट जाने के लिए अधिकृत की गई टैक्‍सी का ही कर सकेंगे इस्‍तेमाल.

* एयरपोर्ट पर भुगतान के लिए सिर्फ डिजिटल मोड़ का करना होगा इस्‍तेमाल.

* यात्रा के लिए सिर्फ वेब चेक-इन की सुविधा उपलब्‍ध होगी. एयरपोर्ट के लगे चेक-इन क्‍योस्‍क का भी यात्री इस्‍तेमाल कर सकेंगे.

* एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले ग्‍लब्‍स, मास्‍क, शू-कवर पहनना होगा अनिवार्य. कुछ एयरपोर्ट पर आवश्‍यकता के अनुसार यात्रियों को पीईपी किट भी पहननी पड़ सकती है. 

* एयरपोर्ट पर अब फ्लाइट के निर्धारित समय से आपको दो घंटे पहले पहुंचना होगा.

* आपको सिर्फ  चेक-इन बैगेज ले जाने की होगी इजाजत, पहले चरण में केबिन बैगेज पर पूरी तरह से मनाही रहेगी.

* एक यात्री को 20 किलो भार वाले एक ही चेकइन बैगेज को ले जाने की इजाजत मिलेगी.

*एयरपोर्ट पर अन्‍य किसी भी व्‍यक्ति से 6 फीट की दूरी अनिवार्य रूप से बनाकर रखनी होगी.

* विमान में दाखिल होने से पहले आपको टेंपरेचरएक बार फिर लिया जाएगा. टेंपरेचर निर्धारित मानक से अधिक पाए जाने पर आपको हवाई यात्रा की इजाजत नहीं मिलेगी.

* विमान में अपनी सीट में बैठने के बाद आपको एक बार फिर सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही, आपको यात्रा के दौरान क्रू के साथ कम से कम संवाद करना है। 

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.