देश भर में बिना गले मिले मनाई गयी ईद, PM Modi ने ट्वीट कर दी मुबारकवाद !
![]() |
सांकेतिक चित्र |
देश भर में बिना गले मिले मनाई गयी ईद, PM Modi ने ट्वीट कर दी मुबारकवाद !
देश में मुसलमानों ने कोरोनावायरस के मद्देनजर
घरों में सिमटे रहने के सख्त आदेशों और इसकी चपेट में आने के डर के बीच
रमजान के पवित्र माह की समाप्ति पर ईद-उल-फितर का जश्न मनाया. ईद के
मद्देनजर तीन दिन की छुट्टियां अक्सर घूमने, रिश्तेदारों से मिलने और
खरीददारी करने का समय होता है, लेकिन इस साल कई लोगों ने कोरोनावायरस संकट
के चलते परिवार के करीबी सदस्यों के साथ इसे घर में ही मनाया. भारत में लाखों मुस्लिमों के लिए ईद-उल-फितर की छुट्टियां इस बार उदासी से भरी
हुई हैं. रोजे रखने के पाक महीने रमजान के अंत में आमतौर पर तीन दिन तक
बड़े उत्साह से जश्न मनाया जाता है लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के मामले
बढ़ने के बाद यह उत्साह इस बार ठंडा पड़ गया है!
Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2020
Greetings on Eid-ul-Fitr. May this special occasion further the spirit of compassion, brotherhood and harmony. May everyone be healthy and prosperous.
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.