VIDEO - आखिरकार सलमान खान ने अपने फैंस को इस साल भी आखिर दे ही दीया ईद का तोहफा और वो भी एक नए अंदाज़ में !
VIDEO - आखिरकार सलमान खान ने अपने फैंस को इस साल भी आखिर दे ही दीया ईद का तोहफा और वो भी एक नए अंदाज़ में !
जैसा कि हम जानते हैं कि कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज़ नहीं हो पाई और सलमान खान अपने फैंस को इस ईद पर कुछ स्पेशल नहीं दे पाए थे। मगर आज ईद के दिन ही उन्होंने अपने फैंस को आखिर दे ही दीया ईद का तोहफा। आख़िर क्या है वो चलिए हम आपको बताते हैं-
ईद के दिन ट्विटर पर सलमान खान ने एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है -
"मैंने आप सब के लिए कुछ बनाया है, देख कर बताना कैसा लगा?"ईद मुबारक #Bhaibhai.
और इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक YouTube वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान ने अपनी आवाज़ में एक गाना रिकॉर्ड किया है, जिसमें इन्होंने हिन्दू मुस्लिम भाई भाई वाली एकता पर ज़ोर दिया है। गाने के बोल के साथ साथ सलमान खान की आवाज़ भी इसमें परफेक्ट बैठती है। तो है ना असली ईदी ?
देखिये इस ट्वीट में सलामन ने क्या लिखा -
Maine aap subb ke liye kuch banaya hai, dekh ke batana kaisa laga... Aap subb ko eid mubarakh ... #BhaiBhaihttps://t.co/6giZeG0IhG@SajidMusicKhan @wajidkhan7 @RuhaanArshad @adityadevmusic @danishsabri12 @NiketanMadhok #SaajanSingh @TaaleemMusic
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 25, 2020
Video भी देखिये -
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.