Breaking News

स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस की दूसरी स्क्वाड्रन 27 मई को होगी भारतीय वायु सेना में शामिल!

स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस की दूसरी स्क्वाड्रन 27 मई को होगी भारतीय वायु सेना में शामिल!

27 मई को वायुसेना प्रमुख कोयम्बटूर के करीब सुलूर में इस 18 स्क्वाड्रन को करेंगे वायुसेना में शामिल!

एलसीए तेजस (light combat aircraft tejas) की दूसरी स्कॉवड्रन भी वायुसेना में शामिल होने के लिए तैयार है। पहले वाले तेजस से एडवांस यह लड़ाकू विमान पूर्णतः स्वदेशी है। इसका एलसीए-एफओसी यानि एलसीए-मार्कवन-ए होना इसे पहले वाले तेजस से अधिक घातक और एडवांस बनाता है। वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया 27 मई को कोयम्बटूर के करीब सुलूर में इस 18 स्कॉवड्रन को शामिल करेंगे। इस स्क्वाड्रन में पहले मिग 27 फाइटर जैट्स को रखा जाता था। 1971 के भारत पाक युद्ध में इसी स्कॉवड्रन के वायुसैनिक निर्मलजीत सिंह सेखों को मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था। एफओसी (Full operational capability) स्टंडर्ड में बीवीआर यानि बियोंड विजुअल रेंज मिसाइल के साथ साथ हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता (Air to air refueling) और कुछ मैन्युफैक्चेरिंग इम्प्रोवमेंट भी किए गए हैं। ये सभी खूबियां शुरूआती तेजस में नहीं थी।

-ओंकार पाण्डेय की रिपोर्ट!


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.