Breaking News

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी।

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने निर्देशानुसार राज्य में लगभग 2 करोड़ 34 लाख किसानों को एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा।


Khabar72, Live News, News Today, Top News, News World
सूर्यप्रताप शाही  (फाइल फोटो.)
                                                          

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी।


उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के निर्देशानुसार राज्य में लगभग 2 करोड़ 67 लाख किसानों को एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। श्री शाही ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की दुसरी लहर के दौरान प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के हित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 2000 रुपए की धनराशी जल्द ही कृषकों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।


भारत सरकार के कृषि सचिव संजय अग्रवाल से बात करने के बाद कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के निदेशक डॉ. एपी श्रीवास्तव को सभी पात्र कृषकों का डाटा भारत सरकार के पोर्टल पर आज ही भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के 2 करोड़ 34 लाख किसानों तथा पिछली बार के अवशेष 32 लाख किसानों को मिलाकर 2.67 करोड़ किसानों को एक सप्ताह के अंदर 2000 रुपये की अगली किश्त उनके बैंक खाते में प्रेषित की जाएगी।


यूपी के कृषि मंत्री श्री शाही ने कोरोना वैश्विक महामारी के दूसरे लहर के बीच किसानों के हित में तत्परतापूर्वक कार्य करने के लिए अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी एवं उनके सहयोगियों सहित कृषि निदेशक और कृषि निदेशालय के कार्मिकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में हमें स्वयं को भी सुरक्षित रखना है और दूसरों को भी। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले एवं कोविड के सभी जरूरी नियमों का अनुपालन करें। मास्क लगाएं, हाथों को बार बार धोयें या सैनीटाइज करें और दो गज दूरी बनाए रखें।


बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी पात्र कृषकों को 1 वर्ष के अंदर चार-चार महीनों के अंतराल पर कुल तीन किश्तें प्राप्त होती हैं। इस प्रकार समस्त कृषकों को भारत सरकार की ओर से एक वर्ष में कुल 6000 रुपयों की धनराशि दी जाती है।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.