Breaking News

करोड़ों किसानों के खातों में आ गए है 2-2 हजार रुपए, आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं ऐसे चेक करें।

Khabar72, Pm Modi, PM Kisaan, News Update, World News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


करोड़ों किसानों के खातों में आ गए है 2-2 हजार रुपए, आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं ऐसे चेक करें।



नई दिल्ली : आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 7वीं किस्त रिलीज कर दिया है। जिसके तहत केंद्र सरकार 18000 करोड़ रुपए जारी किये हैं।


इस योजना के तहत पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।


हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि उनके खाते में अब तक एक भी किस्त नहीं आई है तो घबराने की कोई बात नहीं। हर किसान को पूरा भुगतान मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा 25 दिसंबर को किसानों के खातों में आ जाएगा।


अगर आवेदन करने के बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं तो आपको आवेदन की स्थिति देखनी चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कि फॉर्म भरने में आपने कोई गलती कर दी हो। 


इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं। अगर आपका आवेदन किसी कारण आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता की वजह से रुका है तो वह दस्तावेज भी ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। 


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme)लिस्ट में ऐसे चेक करें आपना नाम -



:- वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।


:- होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां फार्मर कार्नर पर जाएं।


:- यहां लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करें।


:- इसके बाद अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें।


:- इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट।


:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन पर भी ले सकते हैं जानकारी।  


:- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261


:- पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266


:- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011—23381092, 23382401


:- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन नंबर- 0120-6025109


:- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.