5G नेटवर्क परीक्षण को लेकर अफ़वाह फैला रहे लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के आदेश।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
5G नेटवर्क परीक्षण को लेकर अफ़वाह फैला रहे लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के आदेश।
उन्होंने पत्र में कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पोस्ट में इटली में COVID-19 से मरे व्यक्तियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेडिएशन से मृत्यु होने की बात भी फैलाई जा रही है। इसके अलावा वाराणसी के एक युवक की बिहार के किसी व्यक्ति से बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें 5G टावर की टेस्टिंग के कारण कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने से व्यक्तियों के मरने की बात कही जा रही है।
उन्होंने कहा कि फतेहपुर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर तथा सुल्तानपुर के कुछ गांवों में कथित रूप से ग्रामीणों द्वारा 5G टावर को बंद कराने और उखाड़ फेंकने की धमकी दिए जाने संबंधी पोस्ट भी प्रसारित हो रही हैं। अपर पुलिस महानिदेशक ने इन अफवाहों पर लगाम लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि खुफिया तंत्र को सक्रिय रखा जाए और छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि अफवाहों का हर स्तर पर तत्काल खंडन किया जाए और महत्वपूर्ण सूचना से सभी संबंधित लोगों को फौरन वाकिफ कराते हुए जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर COVID-19 के बढ़ते मामलों को 5G सेवा की टेस्टिंग से जोड़कर कई जानकारियां साझा की जा रही हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में COVID-19 के मामलों में अचानक हुई बेतहाशा वृद्धि के लिए 5G सेवा का जारी परीक्षण मुख्य रूप से जिम्मेदार है।
इससे पहले कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा भी किया गया था कि 5जी टावरों से निकलने वाले रेडिएशन से उपयोगकर्ताओं को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.पत्र सूचना कार्यालय (PIB) ने इन अफवाहों पर भरोसा नहीं करने को कहा है। दूरसंचार उद्योग की ओर से भी इन अफवाहों को झूठा और बेबुनियाद बताया गया है।
एक ऑडियो मैसेज में दावा किया जा रहा है कि राज्यों में 5g नेटवर्क की टेस्टिंग की जा रही है जिस कारण लोगों की मृत्यु हो रही है व इसे #Covid19 का नाम दिया जा रहा है। #PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। कृपया ऐसे फ़र्ज़ी संदेश साझा कर के भ्रम न फैलाएँ। pic.twitter.com/JZA9o5TuRv
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 6, 2021
बातचीत में भारतीय दूरसंचार उद्योग की प्रतिनिधि संस्था सीओएआई (सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एसपी कोचर ने कहा है,
‘हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि ये अफवाहें बिल्कुल झूठी हैं. हम लोगों से ऐसी आधारहीन गलत सूचनाओं पर भरोसा नहीं करने का आग्रह करते हैं. दुनिया के कई देशों ने पहले ही 5जी नेटवर्क को शुरू कर दिया है और लोग इन सेवाओं का सुरक्षित रूप से उपयोग कर रहे हैं.’
‘यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी स्पष्ट किया है कि 5G तकनीक और कोविड-19 के बीच कोई संबंध नहीं है. हमने दूरसंचार विभाग के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है और उन्हें स्थिति से अवगत कराया है. मैं साथी नागरिकों से इन नकली संदेशों से सावधान रहने की अपील करता हूं. हम साथ मिलकर गलत सूचना के इस खतरे से लड़ सकते हैं.’
सीओएआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब तक भारत में 5G टावर नहीं लगा है, इसलिए इस तरह के दावे पूरी तरह से गलत हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने पुष्टि की थी कि वायरस रेडियो तरंगों/मोबाइल नेटवर्क के जरिये यात्रा नहीं कर सकते हैं। इसलिए COVID-19 की वजह से होने वाली मौतों या मामलों में उछाल के पीछे 5G कारण नहीं हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.