Breaking News

युवक को थप्पड़ जड़ने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा पर एक्शन, सीएम ने तत्काल प्रभाव से हटाया।

Khabar-72, Live News, India News, News World, Top News, News Today
विडियो (स्क्रीनशॉट)

 युवक को थप्पड़ जड़ने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा पर एक्शन, सीएम ने तत्काल प्रभाव से हटाया।


छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटाने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में कलेक्टर रणबीर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें वह एक युवक के साथ बदसलूकी करते नजर आए थे। आईएएस एसोसिएशन ने भी रणबीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की है। आईएएस एसोसिएशन का कहना है कि उनका व्यवहार बुनियादी शिष्टाचार के खिलाफ है।



उधर, सीएम बघेल ने ट्विटर के जरिए कहा कि ''सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक युवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. इस घटना से क्षुब्ध हूँ. मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यकत करता हूँ."।


सूरजपुर के कलेक्टर रणवीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के बाद अब गौरव कुमार सिंह को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं रणवीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भेजा गया है। रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी दी गई है।


बतादें कि रणवीर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें वह लॉकडउन के दौरान बाहर निकले एक युवक के मोबाइल को तोड़ते और फिर उसे चांटा मारते दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद रणवीर शर्मा की काफी निंदा हो रही थी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगातार उन पर कार्रवाई का दबाव बन रहा था।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.