Breaking News

यूपी पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के 20 जिलों में 2 लाख 33 हजार 616 प्रत्याशी मैदान में।

Khabar-72, News World, Live News, News Today, India News, UP Panchayat Election News
यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election)


यूपी पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के 20 जिलों में 2 लाख 33 हजार 616 प्रत्याशी मैदान में।



उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) के दूसरे चरण के लिए नामांकन का काम पूरा हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने इसके आंकड़े जारी कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में सभी पदों पर 2 लाख 33 हज़ार 616 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें जहाँ 787 जिला पंचायत वार्ड के लिए 8024 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं 19653 क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य के लिए 56874 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह से 14897 प्रधान पद से लिये 99404 प्रत्याशी किस्मत आजाम रहे हैं। वहीं 187781 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के लिए 69314 पद पर नामांकन हुए हैं। यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election)




आयोग के अनुसर नामांकन पत्रों की जांच शनिवार तक होगी। 11 अप्रैल तक प्रत्याशी वापस ले सकेंगे नामांकन। बतादें कि दूसरे चरण में जिन जिलों में चुनाव होना है, उनमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ शामिल हैं।यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election)



बिना लड़े ही जीते गए कई उम्मीदवार।

बता दें इससे पहले प्रथम चरण में भी 77589 पदों के लिए नामांकन दाखिल नहीं हुए थे। इसके बाद 1505 का नामांकन रद्द हुआ और 206 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद अब महज एक लाख 7283 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। गौर करने वाली बात ये है कि बड़ी संख्या में ऐसे प्रत्याशी इस बार हैं जो निर्विरोध ही चुन लिए जाएंगे।यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election)



पहले चरण में 18 जिलों में कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो बिना चुनाव लड़े ही जीतेंगे। इनमें एक जिला पंचायत सदस्य, 550 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 85 ग्राम प्रधान और 69541 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध विजेता घोषित हो गए हैं।यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election)


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.