UPPCL ने बिजली उपभोक्ताओं को दी राहत, कनेक्शन-धारकों को सरचार्ज पर मिलेगी 100 प्रतिशत छूट।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
UPPCL ने बिजली उपभोक्ताओं को दी राहत, कनेक्शन-धारकों को सरचार्ज पर मिलेगी 100 प्रतिशत छूट।
UPPCL ने बिजली उपभोक्ताओं को दी है राहत, कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना में घरेलू व निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मिलेगी 31 जनवरी तक के बकाये पर 100% सरचार्ज माफ़ी। योजना का लाभ लेने के लिए 1 मार्च से 15 मार्च 2021 तक पंजीकरण करना जरुरी है तभी मिलेगा छूट का लाभ। 31 मार्च 2021 तक जमा करना होगा पूरा बकाया बिल।
![]() |
| विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र |
बतादें जी इस योजना में सभी घरेलू व निजी नलकूप उपभोक्ता 31 जनवरी तक के मूल बकाये का 30% व वर्तमान बिल देकर 15 मार्च तक पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद उन्हें 31 मार्च 2021 तक, कुल बकाया बिल अपने वर्तमान बिल के साथ जमा करना होगा। इससे 31 जनवरी तक बिजली बिल में लगे सरचार्ज से छूट मिल जाएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने SDO/ExEn कार्यालय या CSC पर पंजीकरण करा सकते हैं। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी टोल फ्री नम्बर 1912 पर भी ली जा सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.