Breaking News

दूरसंचार विभाग ने दूसरी बार शुरू की टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी, रिलायंस जियो सबसे आगे।

Khabar72, Latest News, News Today, Hindi News, Top News, World News, Telecom News
फोटो - (Telecom Tower)


दूरसंचार विभाग ने दूसरी बार शुरू की टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी, रिलायंस जियो सबसे आगे।



दूरसंचार विभाग ने वर्ष 2015 के बाद एक बार फिर लगभग 3.92 लाख करोड़ रुपये की टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है। इस निलामी के लिए रिलायंस (JIO), भारती एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने कुल 13,475 करोड़ रुपये का अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) किया है।



नीलामी में शामिल इन सभी कंपनियों में रिलायंस जियो (JIO) ने सबसे अधिक 1000 करोड़ रुपये का अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट जमा किया है, जबकि भारती एयरटेल (Airtel) ने 3,000 करोड़ रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 475 करोड़ रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) दी है।



बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 दिसंबर 2020 को सात आवृति के बैंड में 3.92 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,251.25 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी थी। इस दौर में 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज में ट्राई द्वारा सुझाए गए आधार मूल्य पर नीलामी को मंजूरी दी गई। सरकार ने हालांकि, 3300-3600 मेगाहर्ट्ज बैंड को इस बार की नीलामी से बाहर रखा है। उद्योग जगत इस फ्रीक्वेंसी यानी आवृति को 5जी सेवाओं के लिए उपयुक्त बताता रहा है। यह बैंड भी ट्राई के सुझावों में शामिल थे।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.