Breaking News

मां ने 3 बच्चों को जहर देने के बाद की आत्महत्या करने की कोशिश, 2 की मौत 1 की हालत गंभीर।

Khabar72, Live News, News World, India News, News Today
सांकेतिक चित्र
   मां ने 3 बच्चों को जहर देने के बाद की आत्महत्या करने की कोशिश, 2 की मौत 1 की हालत गंभीर।



मां ने 3 बच्चों को जहर देने के बाद की आत्महत्या करने की कोशिश, 2 की मौत 1 की हालत गंभीर।


भुवनेश्वर से एक बेहद खौफनाक वारदात सामने आई है, यहां एक महिला ने 2 मासूम बच्चों जहर देकर मार दिया और बाद में खुद भी जहर खा लिया, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।



बता दें कि पुलिस के मुताबिक भुवनेश्वर के बाहरी क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक महिला ने अपने 3 बच्चों को कथित तौर पर जहर दे दिया और बाद में खुद भी जहर खा लिया, इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची की हालत नाजुक है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला और उसकी 18 महीने की बच्ची की हालत नाजुक है, उनका कटक के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, आरोपी महिला दिहाड़ी मजदूरी करती है उन्होंने आगे बताया कि यह खौफनाक वारदात चंदाका पुलिस स्टेशन इलाके के ढासल गांव में हुई, अधिकारी ने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र तीन साल और साढ़े चार साल थी।



पुलिस के मुताबिक, इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने अपने बच्चों को जहर क्यों दिया और खुद भी जहर क्यों खाया। पुलिस को शक है कि क्या मां के इस कदम के पीछे आर्थिक तंगी की वजह तो नहीं है या फिर महिला को कोई और परेशानी थी, जिसके कारण उसने अपने बच्चों को जहर देने के बाद खुदकुशी करने की कोशिश की।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.