Breaking News

कानपुर ह्रदय संस्थान के ICU वार्ड में लगी भीषण आग, खिड़की तोड़कर वार्ड से बाहर निकाले गए मरीज।

Khabar72, Live News, News World, India News, News Today, Hindi News
फोटो - कानपुर ह्रदय संस्थान के ICU वार्ड में लगी भीषण आग


कानपुर ह्रदय संस्थान के ICU वार्ड में लगी भीषण आग, खिड़की तोड़कर वार्ड से बाहर निकाले गए मरीज।



कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के हृदय रोग संस्थान के आईसीयू में लगी भीषण आग। आग लगने की सूचना पर आईसीयू में एडमिट मरीजों को आनन-फानन में खिड़की तोड़कर बेड सहित बाहर निकाला गया। संस्थान में आग लगने की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुटी हैं।



एसपी वेस्ट ने बताया कि "आईसीयू से सभी मरीजों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बाकी मरीजों और तीमारदारों को बाहर निकाला जा रहा है। हमारी पहली प्राथमिकता मरीजों की सुरक्षा है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है"।



बता दें अस्पताल में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सीढ़ियों की मदद से मरीजों को सकुशल बाहर निकाला। फ़िलहाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। खिड़कियों को तोड़कर धुंआ बाहर निकाला जा रहा है।



मरीजों के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। जो बड़ी तेजी से पूरे आईसीयू और अन्य बिल्डिंग में भी फ़ैल गई। पुलिस कमिशनर असीम अरुण ने बताया कि "सुबह 7.55 पर आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया, अगर इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी"



मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हृदय रोग संस्थान में हुई आग की दुर्घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन से सभी घायलों को समुचित इलाज कराने तथा इस संबंध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिया है। इसके साथ साथ जांच के लिए उन्होंने एक उच्च स्तरीय समिति डीजी फ़ायर सर्विस और प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व कमिश्नर कानपुर की गठित की है जो तत्काल मौक़े पर जाकर संपूर्ण तथ्यों की जांच करेगी।



उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जैसे पूर्व में सभी अस्पतालों में अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए थे पुनः से सभी अस्पतालों में जांच करा ली जाए ताकि इस तरह की दुर्घटना कहीं अन्य अस्पताल में न हो।



इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के हृदय रोग संस्थान में आग की दुर्घटना की जांच के लिए बनाई हाई पावर कमेटी। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, डीजी फायर और कानपुर कमिश्नर करेंगे इस दुर्घटना की जांच।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.