Breaking News

किसान हुए बेहाल DAP के दाम में जबरदस्त उछाल, एक बोरी के दाम 300 रुपए बढ़े।

Khabar-72, Live News, News World, India News, News Today
सांकेतिक चित्र



किसान हुए बेहाल DAP के दाम में जबरदस्त उछाल, एक बोरी के दाम 300 रुपए बढ़े।



कोरोना का कहर अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, किसान को कृषि बिल के विरोध में उतरना पड़ा और अब अभी किसान अपनी समस्यायों से जूझ ही रहे थे कि पहले से ही महंगाई झेल रहे किसानों पर अब महंगी DAP खाद का बोझ आ गया है। अचानक बढ़े दामों ने किसानों की चिंता और बढ़ा दिया है।



बता दें कि, निजी कंपनियों ने DAP की 50 किग्रा की बोरी में 300 रुपए की वृद्धि कर दी है। अभी तक DAP खाद की 50 किग्रा की बोरी 1200 रुपए की आती थी, अब यह 1500 रुपए में मिलेगी। निजी क्षेत्र की निजी क्षेत्र की पारादीप फॉस्फेट लिमिटेड (पीपीएल) और गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स कॉर्पोरेशन (GSFC) ने इसका प्रिंट रेट 1500 रुपए कर दिया है।



हालांकि इफको ने अभी दाम नहीं बढ़ाएं हैं क्योंकि उसके पास अभी पुराना माल डंप है। पुराना माल समाप्त हो जाने के बाद इफको भी इसके दामों में वृद्धि कर सकती है। मामले में इफको के अधिकारियों के मुताबिक, 31 मार्च के बाद इस पर कोई निर्णय लेना पड़ेगा। इफको के स्टेट मैनेजर अभिमन्यु राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, नया स्टॉक आने पर दाम में बदलाव का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि, इसके दाम निजी कंपनियों के मुकाबले कम होंगे।



अगर कृषि विभाग के आँकड़ों की बात करें तो, यूपी के बाजार में अभी 3.62 लाख टन DAP उपलब्ध है। इसमें से बमुश्किल 20 हजार मीट्रिक टन DAP ही नए प्रिंट रेट की है। अब डीएपी की मुख्य मांग जून-जुलाई में खरीफ की फसलों की बुआई-रोपाई के दौरान होगी। इस समय गन्ना, मूंग, मेंथा और सब्जियों की फसलों में ही डीएपी की जरूरत है, जो कि बहुत अधिक नहीं होती है। इस कारण रेट बढ़ने पर भी किसी तरह का पैनिक नहीं फैल रहा है। लेकिन धान की फसल के समय DAP किसानों को काफी परेशान करेगी।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.