यूपी में कोरोना संक्रमित भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
यूपी में कोरोना संक्रमित भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव।
कोविड (Covid) के बढ़ते संक्रमण देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को संक्रमण से बचाव और कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocal) के संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि कोविड संक्रमित व्यक्ति भी चुनाव लड़ सकेगा, लेकिन नामांकन करने वह स्वयं नहीं जाएगा। (UP Panchayat Election)
राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, नामांकन कक्ष में आने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्य होगा। प्रत्याशी के साथ केवल एक व्यक्ति रिटर्निंग अफसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेगा। अगर कोई कोरोना संक्रमित या उसके संपर्क में आया व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता है तो वह नामांकन पत्र प्रस्तावक या किसी अन्य अधिकृत व्यक्ति से भिजवा सकेगा। (UP Panchayat Election)
नामांकन के लिए प्रत्याशियों को टोकन मिलेगा और एक बार में एक प्रत्याशी नामांकन के लिए जाएगा। नामांकन के दौरान ही प्रत्येक प्रत्याशी को लिखित सूचना दी जाएगी कि रिजल्ट के बाद कोई जुलूस या सभा करने पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा। (UP Panchayat Election)
इसके साथ ही अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि पंचायत चुनाव की वोटिंग के दौरान हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। केवल पहचान पर संदेह होने पर ही मास्क हटाया जा सकेगा। (UP Panchayat Election)
पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सभी बूथों पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अगर पहली बार में तापमान ज्यादा होगा तो संबंधित व्यक्ति की दोबारा जांच की जाएगी। फिर तापमान अगर अधिक निकलता है तो उसे आखिरी घंटे में वोटिंग के लिए कहा जाएगा। (UP Panchayat Election)
इसके साथ ही अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि पंचायत चुनाव की वोटिंग के दौरान हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। केवल पहचान पर संदेह होने पर ही मास्क हटाया जा सकेगा। (UP Panchayat Election)
पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सभी बूथों पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अगर पहली बार में तापमान ज्यादा होगा तो संबंधित व्यक्ति की दोबारा जांच की जाएगी। फिर तापमान अगर अधिक निकलता है तो उसे आखिरी घंटे में वोटिंग के लिए कहा जाएगा। (UP Panchayat Election)
पुरुष, महिला, दिव्यांगजन व वरिष्ठ के लिए अलग-अलग लाइन होगी। अगर कोविड संक्रमित व्यक्ति वोट डालना चाहता है तो उसे आखिर में बुलाया जाएगा। सेक्टर मैजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी पीपीई किट पहनकर वोटिंग कराएंगे। (UP Panchayat Election)
घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान 5 व्यक्तियों से अधिक को अनुमति नहीं होगी। नुक्कड़ या जनसभा के लिए भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मतगणना के दौरान कार्मिकों को ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा। चुनाव में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त जिनके कोविड संक्रमित होने की आशंका अधिक है। उनकी चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। गर्भवतियों, नवप्रसूताओं व दिव्यांग कर्मचारी भी चुनाव ड्यूटी से दूर रखे जाएंगे। (UP Panchayat Election)

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.