भारतीय सेना के तोपों के बेड़े में शामिल हुए स्वदेशी निर्मित 118 नए अपग्रेडेड एडवांस्ड अर्जुन टैंक
भारतीय सेना के तोपों के बेड़े में शामिल हुए स्वदेशी निर्मित 118 नए अपग्रेडेड एडवांस्ड अर्जुन टैंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन टैंक के अपग्रेडेड वर्जन एमबीटी अर्जुन मार्क 1ए श्रेणी के 118 टैंकों को भारतीय सेना को सौंप दिया है। इन तोपों की खास बात यह है कि ये पूर्णतः स्वदेशी तकनीकी से निर्मित किए गए हैं। भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के चरण में अर्जुन टैंक को किया अपग्रेड किया गया है।
चेन्नई: बीते रविवार भारतीय सेना को 118 नए बख्तरबंद व स्वदेशी निर्मित अर्जुन टैंक के एडवांस्ड अपग्रेडेड वर्जन मिले। इन टैंकों को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की सहयोगी संस्थान संग्राम वाहन अनुसंधान तथा विकास संस्थापन ने बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 118 तोपों को आज तमिलनाडु के चेन्नई में भारतीय सेना को सौंप दिया है। इससे भारतीय सेना की क्षमता कई गुना बढ़ गई है। भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पूर्णतः स्वदेशी निर्मित किया गया है।
क्या है अर्जुन मार्क 1ए की खासियत?
एमबीटी अर्जुन मार्क 1ए टैंक 500 किमी के दायरे तक भयंकर तबाही मचाने में सक्षम है। इसकी अधिकतम चाल 72 किमी प्रति घंटा है। यह टैंक 120 एमएम फिल्ड गन से लैस है। यह एक एंटी एयरक्राफ्ट टैंक है जो लैट मिसाइलों से लैस है। यह टैंक अधिकतम 5 किमी तक के दायरे में आने वाले दुश्मन टैंकों और एयरक्राफ्ट को नष्ट करने में सक्षम है। अर्जुन मार्क 1 के मुकाबले इसके अपग्रेडेड वर्जन में फायर पॉवर क्षमता को बहुत बढ़ा दिया गया है। इसमें नियंत्रित फायर पॉवर सिस्टम लगा हुआ है। यह टैंक आधुनिक ट्रांसमिशन सिस्टम से युक्त है जो स्वयं ही दुश्मन को ढूंढ सकता है। अति संवेदनशील सेंसर्स से युक्त यह तोप किसी भी प्रकार के रासायनिक आक्रमण से बचाने में सक्षम है। अर्जुन मार्क 1ए टैंक का वजन 68 टन है। स्वदेश निर्मित 118 टैंकों की कीमत लगभग 84000 करोड़ रूपए बताए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.