कोरोना के नये केस मिलने के बाद न्यूजीलैंड को सबसे बड़े शहर में लगाना पड़ा लॉकडाउन।
कोरोना के नये केस मिलने के बाद न्यूजीलैंड को सबसे बड़े शहर में लगाना पड़ा लॉकडाउन।
कोरोना (Corona) को पूरी तरह हरा देने वाले देशों को भी उससे बचाव के उपायों की ओर लौटना पड़ रहा है। इनमें न्यूजीलैंड (New Zealand) जैसे देश का नाम भी शामिल है, जहां सबसे बड़े शहर ऑकलैंड (Auckland) में तीन दिन के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला लिया गया है। लॉकडाउन (Lockdown) के नियम रविवार आधी रात से लागू हो जाएंगे।
बतादें कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (New Zealand PM Jacinda Ardern) ने कैबिनेट के साथ मीटिंग के बाद शनिवार को ऑकलैंड में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामले की पूरी जानकारी मिलने तक वे पूरी तरह से सतर्क हैं। डॉक्टर इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि क्या वायरस का नया केस पहले से ज्यादा संक्रामक है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सावधानी के मद्देनजर दूसरे शहरों में भी कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं ताकि ऑकलैंड की तरह वहां लॉकडाउन न लगाना पड़े। रविवार को ऑकलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शहर में सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों की जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए हैं। तीनों के संक्रमण की अभी पहचान नहीं का जा सकी है इसलिए इसे फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। न्यूजीलैंड के (Covid-19 Response Minister) क्रिस हिपकिंस ने कहा कि न्यूजीलैंड ने दूसरे देशों की तुलना में कोरोना को हराने में ज्यादा कामयाबी हासिल की है लेकिन हम शुरुआत से ही कह रहे हैं कि ‘No Risk’ जैसी कोई चीज नहीं होती।
पीएम जेसिंडा ने अपनी सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वापस वेलिंग्टन लौट चुकी हैं। वो कोरोना प्रसार को रोकने के लिए अहम फैसले ले रही हैं और लगातार नजर बनाये हुए हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड कोरोना पर जीत हासिल करने में सबसे ज्यादा सफल रहा है। देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भी यात्रियों की जांच की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.