Breaking News

बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने पर ममता बनर्जी ने जताई आपत्ति, कहा - बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है चुनाव आयोग।

Khabar72, Latest News, Viral News, Top News, India News
फोटो - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी



बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने पर ममता बनर्जी ने जताई आपत्ति, कहा - बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है चुनाव आयोग।


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा की। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया गया है। वहीँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 8 चरणों में चुनाव कराए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है।



उन्होंने पूछा कि आखिर चुनाव इतने अधिक चरणों में क्यों कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी पूछा कि आखिर हर चरण में आधे जिले में मतदान का क्या तुक है। उन्होंने कहा “दक्षिण परगना जिले में हमारी पार्टी मजबूत है, तो वहां तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा, आखिर क्यों। क्या यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर हो रहा है.”


उन्होंने कहा कि हम सबसे आगे हैं और हम हर साजिश का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस बात की पुष्टि करे कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अपने पद का दुरुपयोग न करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास बहुत से नेता होंगे, लेकिन फिर भी TMC जीतेगी। उन्होंने कहा, “मैं भारत में इकलौती महिला मुख्यमंत्री हूं। क्या आप मुझसे इतना डरते हो? मुझे जीतने के बाद, आपको मुझे पुरस्कार देना होगा.”



RJD ने भी उठाए सवाल  - RJD ने भी बंगाल में 8 चरण के चुनाव पर सवाल उठाए हैं, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई बिरेन्द्र ने कहा ज्यादा चरण होने से साजिश का डर बना है। चुनाव आयोग से हम कहेंगे कि मतदान कम चरण में कराए जाएं। RJD के आरोपों पर JDU के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा चुनाव आयोग सोच समझ कर फैसला लेती है। सवाल उठाने से बेहतर है राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी करें।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.