Breaking News

Microsoft टीम कॉल के दौरान माइक म्यूट करना भूल गई #Shweta वीडियो हुआ वायरल।

Khabar72, Live-News, Hindi-News, Viral-Video, Hindi-News
सांकेतिक चित्र


Microsoft टीम कॉल के दौरान माइक म्यूट करना भूल गई #Shweta वीडियो हुआ वायरल।



कोरोना काल के दौरान लोगों ने जहाँ घर पर ही रहकर ऑफिस का काम किया वहीँ बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्लास ( ONLINE CLASS ) भी दी जा रही है। कोरोना काल में ऑफिस मीटिंग के लिए भी लोगों ने ग्रुप कॉल पर कीं। पिछले साल जूम मीटिंग (Zoom Call) के कई वीडियो वायरल (Viral Video) हुए। किसी ने जूम मीटिंग में नीचे बिना कुछ पहने प्रेजेंटेशन दिया, तो किसी के घर वालों ने मीटिंग के दौरान परेशान कर दिया।



बतादें की पिछले हफ्ते सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां मीटिंग के दौरान एक शख्स को उसकी पत्नी ने किस करने की कोशिश की। और इस बार सोशल मीडिया (Social Media) पर एक और वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक लड़की ग्रुप कॉल को म्यूट करना भूल गई (Woman Forgets To Turn Off Mic On Group Call) और वो फोन पर दोस्त से अंतरंग बातें करती रही।



लड़की का नाम श्वेता है, जो अपनी दोस्त राधिका से बात कर रही थी। इस दौरान श्वेता यह कहती दिखती है कि वह लड़का यह जानता था कि वह मेरा इस्तेमाल कर रही है, लेकिन उसके बाद भी वह उसे लेकर काफी आकर्षित था। श्वेता की ये सीक्रेट बातें मीटिंग में मौजूद 111 लोगों ने सुनी और फिर यह इंटरनेट पर ऐसा वायरल हुआ कि ट्विटर पर ट्रेंड चल निकला। किसी ने उन दोनों की बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उसके बाद से ही हैशटैग #Shweta ट्विटर पर कई घंटों तक टॉप ट्रेंड किया। जो स्पष्ट रूप से अपने साथियों के साथ Microsoft टीम कॉल के दौरान माइक म्यूट करना भूल गई थी। और वो अपनी दोस्त के साथ एक अन्य दोस्त के बारे में अंतरंग बातें कर रही थी, जिसे ग्रुप कॉल में मौजूद साथियों ने सुन लिया। कई साथी चिल्लाए, 'श्वेता तुम्हारा माइक ऑन है.' लेकिन वो अपनी दोस्त के साथ बातचीत करने में बिजी रही।



अब श्‍वेता #Shweta ट्विटर में टॉप पर ट्रेंड कर रहीं हैं। श्‍वेता के नाम पर मीम्‍स बन रहे हैं। श्‍वेता के साथ-साथ उस लड़के को लेकर भी खूब जोक्‍स बनाए जा रहे हैं जिसने अपनी लव लाइफ का कच्‍चा चिट्ठा श्‍वेता के आगे खोल दिया था।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.