आखिरकार चीन ने पहली बार कबूला, गलवान में उसके 4 सैनिकों की हुई थी मौत।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
आखिरकार चीन ने पहली बार कबूला, गलवान में उसके 4 सैनिकों की हुई थी मौत।
बता दें कि पिछले साल 2020 के जून में पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। उसी झड़प में चीन के 4 सैनिक भी मारे गए थे। पिछले एक साल से चीन अपने सैनिकों के मारे जाने की खबरों पर पर्दा डालता रहा। मारे गए चीनी सैनिकों में एक बटैलियन कमांडर और तीन सैनिक थे। चीन ने अपने मारे गए 4 सैनिकों के नाम बताए हैं इन सैनिकों के नाम हैं चेन होंगजून, चेन शिआंगरोंग, शियाओ सियुआन, वांग झुओरान।
हालांकि भारत और चीन की सेना के बीच करीब 9 महीनों से चल रहे जबरदस्त तनाव में थोड़ी नर्मी आई है। पूर्वी लद्दाख सेक्टर में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन के सैनिक पीछे हट गए हैं। पूर्वी लद्दाख के पैंगांग सो झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से भारत और चीन की सेनाओं की वापसी प्रक्रिया जारी है, जो 20 फरवरी तक पूरी हो जाएगी।
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि 15 जून 2020 को इंडियन 3 इन्फेंट्री डिवीजन कमांडर और कई सीनियर ऑफिसर पूर्वी लद्दाख सेक्टर में श्योक और गलवान नदियों के Y जंक्शन के पास मौजूद थे। दोनों देशों के बीच बातचीत होनी थी, इसलिए यह अफसर वहां मौजूद थे। 16 बिहार रेजिमेंट समेत भारतीय सुरक्षा बलों से सुनिश्चित करने को कहा गया था कि चीन अपनी पोस्ट हटा ले, जिसके बाद एक छोटा पैट्रॉल ये मेसेज देने के लिए भेजा गया था।
सूत्रों का कहना है कि चाइनीज ऑब्जर्वेशन पोस्ट पर 10-12 सैनिक थे जिन्हें भारतीय पैट्रॉल ने जाने के लिए कहा, जैसा कि उच्च-स्तरीय मिलिट्री बातचीत में तय हुआ था। चीन की सेना ने ऐसा करने से मना कर दिया और पैट्रॉल अपनी यूनिट को इसकी जानकारी देने वापस आ गया। तब 16 बिहार के कमांडिंग अफसर कर्नल संतोष बाबू समेत 50 भारतीय जवान चीन के सैनिकों को समझाने गए कि उन्हें पीछे जाना होगा क्योंकि वो भारत की जमीन पर हैं। चीन की पोस्ट पर मौजूद सैनिकों ने गलवान घाटी में पीछे की तरफ मौजूद उनके जवानों को बुला लिया इसके बाद बहस शुरू हुई और घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर हमला बोल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.