Breaking News

आखिर टाइट जीन्स क्यों है लड़कियों की पहली पसंद, जानिए क्या है खासियत।

Khabar72, Live News, Viral News, India News, World News, Top News, Hindi News
सांकेतिक चित्र


आखिर टाइट जीन्स क्यों है लड़कियों की पहली पसंद, जानिए क्या है खासियत।



आजकल के दौर में हर दिन फैशन (Fashion) बदलता है। हर दिन कोई नई ड्रेस ट्रैंड (Dress Trend) करती है। लेकिन जीन्स (Jeans) हर किसी की पहली पसंद (First Choice) है। हर मौसम में हर खास मौके पर ज्यादातर लोग जीन्स (Jeans) पहनते है। लेकिन आपने गौर किया है तो लड़कियां ज्यादार टाइट जीन्स की शौकिन होती है।



लड़कियां कुर्ती पहने, टॉप (Top) पहने या फिर सर्ट (Shirt) इन सब के साथ लड़किया टाइट जीन्स (Jeans) पहनना पसंद करती है। तो चलिए आज इस राज से पर्दा उठा ही देते हैं कि आखिर लड़कियों की पहली पसंद टाइट जीन्स ही क्यों होती है, जिसको जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

Khabar72, Live News, India News, Viral News, News Today, World News
सांकेतिक चित्र





लड़कियों की पसंद से पहले आपको बता दें कि हद से ज्यादा टाईट जींस पहनने से पैरो पर दबाव तो पड़ता ही है, लेकिन इसके साथ रक्त के सुचारू रूप से संचालन मे भी बाधा आती है। इस वजह से अक्सर पैरों में सूजन आने का खतरा बना रहता है। तो कभी भी हद से ज्यादा टाइट जीन्स से बचें।



अब ये तो हर कोई जानता है कि लड़कियों की उम्र और वजन जितना कम हो उतना अच्छा। टाइट जीन्स पहनकर महिलाएं खुद को स्लिम और हॉट (Slim And Hot) दिखाना चाहती हैं। जिसके कारण वो इस प्रकार के टाइट कपड़े (Dress) पहनती है।



  • जिन लडकियों का वजन थोड़ा ज्यादा हो ऐसे मे यदि वो ढीले कपड़े पहनती है तो वह ज्यादा मोटी दिखाई देती है जिसके कारण वो टाइट कपड़ें पहनती है।



  • टाइट जीन्स को किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है। जैसे कूर्ती हो या टॉप टाइट जीन्स हर चीज को अलग स्टाइल देती है।



  • ज्यादातर महिलाएं काम के दौरान टाइट जीन्स में खुद को ज्यादा सहज महसूस करती है। और इसकी वजह से वो अपने काम पर ज्यादा फोकस कर पाती है।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.