Breaking News

पोर्न वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में 32 वर्षीय एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ गिरफ्तार।

Khabar72, Gehna-Vasistha, Live-News, Porn-Actress, Viral-News
Photo - Gehna Vasistha




पोर्न वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में 32 वर्षीय एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ गिरफ्तार।


एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehna Vasistha) को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अरेस्ट किया है। गहना पर पोर्न वीडियो (Porn Video) बनाने और उन्हें अपनी वेबसाइट (Website) पर अपलोड (Upload) करने का है आरोप। आज गहना को मुंबई के एक कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई तब हुई, जब तीन लोगों ने अपनी शिकायत में कहा कि उन पर पोर्न फिल्मों में काम करने का दबाव बनाया गया था।




एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गहना ने 87 पोर्न वीडियो बनाए हैं और उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। इन्हें देखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है, जिसका चार्ज 2000 रुपए रखा गया है।


बतादें कि 32 साल की गहना का जन्म का नाम वंदना तिवारी है। उन्होंने भोपाल, मध्य प्रदेश से रोबोटिक साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बात अगर गहना के काम की करें तो वे स्टार प्लस के शो 'बहनें' में लीड रोल में नजर आई थीं। 2012 में गहना ने मिस एशिया बिकनी कॉन्टेस्ट जीता था।


 इसके अलावा पिछले 6 सालों में वे साउथ की 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। गहना को पिछले साल ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'गंदी बात' और उल्लू ऐप के शोज में देखा गया था।


गहना तिरंगा लपेटकर फोटोशूट कराने और मैरीकॉम द्वारा ओलिंपिक मेडल जीतने पर न्यूड फोटो खिंचाने के चलते भी विवादों में रह चुकी हैं। 2018 में गहना तब खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट अर्शी खान को लेकर दावा किया था कि वे अपनी उम्र कम बताती हैं। गहना ने यह दावा भी किया था कि अर्शी ने 50 साल के आदमी से शादी की है और उनके खिलाफ 10 क्रिमिनल केस दर्ज हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.