Breaking News

एसपी अमरेंद्र प्रसाद की गाड़ी पर पलटा ट्रक, कन्नौज से सोनभद्र चार्ज लेने जा रहे थे नए एसपी अमरेंद्र प्रसाद, ड्राईवर की सूझबूझ से बाल बाल बचे।

Khabar72, Latest News
फोटो 


एसपी अमरेंद्र प्रसाद की गाड़ी पर पलटा ट्रक, कन्नौज से सोनभद्र चार्ज लेने जा रहे थे नए एसपी अमरेंद्र प्रसाद, ड्राईवर की सूझबूझ से बाल बाल बचे।


उत्तर प्रदेश: कन्नौज से सोनभद्र चार्ज लेने जा रहे एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह मिर्जापुर में एक हादसे में बाल बाल बचे। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की गाड़ी पर देहात कोतवाली के बरकछा पहाड़ी के पास पलट गया धान लदा ट्रक । हालांकि ट्रक उनकी गाड़ी के अगले हिस्से पर पलटा और एसपी सुरक्षित बच गए। 


बतादें कि मंगलवार की रात हुए आईपीएस के तबादले में अमरेंद्र प्रसाद का भी कन्नौज से सोनभद्र के लिए तबादला हुआ था। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह बुधवार को चार्ज लेने सोनभद्र जा रहे थे। रात लगभग 9:30 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी के समीप सामने से आ रहा धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक को पलटता देख उनकी गाड़ी के चालक ने ब्रेक लगाई। लेकिन इसके बाद भी गाड़ी का अगला हिस्सा ट्रक की चपेट में आ गया और एसपी के साथ उनका चालक भी सुरक्षित बच गया।


घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार सिंह, एएसपी सिटी संजय वर्मा, देहात कोतवाली पुलिस बरकछा चौकी की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को दूसरे वाहन से  एसपी के आवास पर लाया गया। उधर, घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। ट्रक पलटने से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। देर रात तक पुलिस क्रेन से पलटे ट्रक को हटवाने में जुटी रही। 



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.