ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर है, एक नए रैंसमवेयर यानी वायरस का पता चला है जो यूजर्स के डाटा को कर सकता है हाईजैक।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर है, एक नए रैंसमवेयर यानी वायरस का पता चला है जो यूजर्स के डाटा को कर सकता है हाईजैक।
नयी दिल्ली: ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स (Android Smartphone) के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एक नए रैंसमवेयर (Ransomware) यानी वायरस (Virus) का पता चला है, जो आपके स्मार्टफोन का डेटा (Data) किडनैप कर लेता है और फिर आपसे फिरौती की रकम लेकर आपको डेटा वापस करता है। समय-समय पर ऐंड्रॉयड डिवाइस (Android Device) पर इस तरह के अटैक होते रहते हैं, लेकिन ये जो नया रैंसमवेयर (Ransomware) है, वह पहले से काफी ताकतवर है और इसकी फोन में मौजूदगी का आसानी से पता नहीं चल पाता है, जिससे ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (Android Smartphone) या अन्य ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर काफी खतरा मंडरा रहा है। साथ ही कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स को भी इस वायरस से काफी खतरा है।
बतादें कि इस महीने की शुरुआत में Microsoft 365 Defender Research टीम ने एक रिपोर्ट में बताया कि रैंसमवेयर फैमिली में AndroidOS/MalLocker.B नाम से एक नया वायरस जुड़ गया है, जो कि यूजर्स के डेटा को किडनैप कर लेता है और इसका फिलहाल कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने साफ तौर पर कहा है कि यह रैंसमवेयर काफी खतरनाक है। जैसे ही ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) यूजर किसी संदिग्ध सॉफ्टवेयर (Software) को डाउनलोड करता है या सर्च इंजन में उसे तरह-तरह के पॉप अप ऐड्स दिखते हैं, तभी मान लीजिए कि आपका फोन इस वायरस की चपेट में जाने लगा है। ऐसे में कोशिश करें कि सिर्फ जरूरत की साइट ही खोलें।
रिपोर्ट की मानें तो इस नए रैंसमवेयर से बचाव के लिए फिलहाल किसी तरह का सिक्यॉरिटी सॉल्यूशन उपलब्ध नहीं है और कई कंपनियां इसका काट तैयार करने की कोशिश में है, लेकिन यह वायरस काफी शक्तिशाली है, ऐसे में यूजर के डेटा पर संकट है। सबसे बड़ी बात ये है कि जैसे ही किसी के फोन पर इस रैंसमवेयर का अटैक होता है, वैसे ही फोन के सारे डेटा वायरस की गिरफ्त में चले जाते हैं और फिर वह वायरस यूजर से मनमाना पैसा वसूल करता है। हैकर्स लगातार इस वायरस को और ज्यादा पावरफुल बनाने की कोशिश में सफल होते जा रहे हैं।
बतादें कि इस महीने की शुरुआत में Microsoft 365 Defender Research टीम ने एक रिपोर्ट में बताया कि रैंसमवेयर फैमिली में AndroidOS/MalLocker.B नाम से एक नया वायरस जुड़ गया है, जो कि यूजर्स के डेटा को किडनैप कर लेता है और इसका फिलहाल कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने साफ तौर पर कहा है कि यह रैंसमवेयर काफी खतरनाक है। जैसे ही ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) यूजर किसी संदिग्ध सॉफ्टवेयर (Software) को डाउनलोड करता है या सर्च इंजन में उसे तरह-तरह के पॉप अप ऐड्स दिखते हैं, तभी मान लीजिए कि आपका फोन इस वायरस की चपेट में जाने लगा है। ऐसे में कोशिश करें कि सिर्फ जरूरत की साइट ही खोलें।
रिपोर्ट की मानें तो इस नए रैंसमवेयर से बचाव के लिए फिलहाल किसी तरह का सिक्यॉरिटी सॉल्यूशन उपलब्ध नहीं है और कई कंपनियां इसका काट तैयार करने की कोशिश में है, लेकिन यह वायरस काफी शक्तिशाली है, ऐसे में यूजर के डेटा पर संकट है। सबसे बड़ी बात ये है कि जैसे ही किसी के फोन पर इस रैंसमवेयर का अटैक होता है, वैसे ही फोन के सारे डेटा वायरस की गिरफ्त में चले जाते हैं और फिर वह वायरस यूजर से मनमाना पैसा वसूल करता है। हैकर्स लगातार इस वायरस को और ज्यादा पावरफुल बनाने की कोशिश में सफल होते जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.