Breaking News

ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह ने दिए जांच के आदेश, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाए धन उगाही का आरोप।

ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह ने दिए जांच के आदेश, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाए धन उगाही का आरोप।



प्रतापगढ़:
जिले के आसपुर देवसरा ब्लाक के डेदुआ ग्राम पंचायत में बने लोहिया व पीएम आवासों की टीएसी के साथ साथ संयुक्त विकास आयुक्त करेगे जांच। ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह ने दिए जांच के आदेश। शिकायत में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान पर आवास के नाम पर धन उगाही का लगाया है आरोप। ग्राम प्रधान पर यह भी आरोप है कि लाभार्थियो से 10 से 20 हजार रुपये की धन उगाही की है। इसके अलावा मजदूरी मद का 15 हजार रुपये भी लाभार्थियो को नही दिया गया।



Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
ग्रामीणों द्वारा दिया गया शिकायती पत्र



शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश। टीएसी के साथ साथ संयुक्त विकास आयुक्त करेगे जांच।



Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
आदेश
 


आपको बतादें की प्रतापगढ़ के अधिकतर ग्राम पंचायतों का यही हाल है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन में भी हुयी है जमकर लूट शिकायत पर कई बार हुयी है जांच के नाम हर बार होता है खेल। 




1 टिप्पणी:

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.