Breaking News

Instagram पर लड़की से हुई दोस्ती, प्राइवेट फोटो WhatsApp पर कर दिए Viral

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
सांकेतिक चित्र


Instagram पर लड़की से हुई दोस्ती, प्राइवेट फोटो WhatsApp पर कर दिए Viral


जबलपुर: पोलीपाथर ग्वारीघाट जबलपुर निवासी युवती ने पुलिस से शिकायत की। जिसमें युवती ने आरोप लगाये है की उसके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Instagram) से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सअप पर युवती को बदनाम करने के उद्देश्य से युवती के परिचितों को युवती की अपत्तीजनक फोटो भेज कर ब्लैक मेल करने का प्रयास कर रहा है।



राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुये आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया और अपराध में प्रयुक्त मोबाइल नंबर की जानकारी सर्विस प्रोवाईडर से प्राप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी रोहित बनोलिया को ढूंढते हुए पुलिस उज्जैन मध्य प्रदेश पहुंची। लेकिन आरोपी मौके पर नही मिला। हालांकि की आरोपी को बाद में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।



आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी युवती से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी एवं आपसी मनमुटाव हो जाने के कारण बदनाम करने की नियत से युवती की अपत्तीजनक फोटो उसके परिचितों को भेजे थे।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.