"तुमने न गिना तो क्या मौत न हुई," शायरी कहते हुए राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना।
"तुमने न गिना तो क्या मौत न हुई," शायरी कहते हुए राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. इस बार उन्होंने शायराना अंदाज में सरकार को घेरने की कोशिश की है।उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन में कितने लोगों की मौत हुई? कितने लोगों ने जान गवाई? इसका आंकड़ा सरकार के पास क्यों नहीं है?
संसद के मानसून सत्र में प्रश्नकाल के ना होने और सरकार द्वारा विपक्ष के सवालों के जवाब ना देने को लेकर मोदी सरकार की जबरदस्त आलोचना हो रही है। कोरोनावायरस, गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और लॉकडाउन की वजह से पस्त हुए व्यापार जैसे मुद्दों पर सरकार जवाब देने को तैयार नहीं है। सरकार के पास लॉकडाउन में बेरोजगारी के आंकड़े नहीं हैं, कितने लोगों की मौत हुई इसका आंकड़ा भी सरकार देने को तैयार नहीं है। ऐसे में राहुल गांधी ने मौके की नजाकत को भांपते हुए एक बार फिर से मोदी सरकार पर करारा हमला किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है, कि तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई।
मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियाँ गयीं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 15, 2020
तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई?
हाँ मगर दुख है सरकार पे असर ना हुई,
उनका मरना देखा ज़माने ने,
एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई।
आपको बता दें, की मोदी सरकार सवालों से भाग रही है इसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा. विपक्ष का कहना है कि सरकार के पास आपदा के समय में महामारी एक कोई भी आंकड़े नहीं है. सरकार देश को बेवकूफ बना रही है. लिहाजा विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वह सरकार से वाजिब सवाल करें. राहुल गांधी ने बेहद ही शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर सीधा हमला किया है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि मोदी सरकार क्यों नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूर मरे और कितने दरबदर हुए. उन्होंने सवाल किया है मोदी सरकार क्यों नहीं पता कि लॉक डाउन की वजह से कितने प्रवासी मजदूरों की नौकरियां गईं हैं? उन्होंने शायराना लहजे में कहा है कि ‘उनका मरना देखा जमाने ने एक मोदी सरकार है जिस को खबर ना हुई’।
Good
जवाब देंहटाएं