भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 97,570 नए मामले सामने आए हैं और 1,201 लोगों की मौतें हुई है।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 97,570 नए मामले सामने आए हैं और 1,201 लोगों की मौतें हुई है।
India's #COVID19 case tally crosses 46 lakh mark with a spike of 97,570 new cases & 1,201 deaths reported in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) September 12, 2020
The total case tally stands at 46,59,985 including 9,58,316 active cases, 36,24,197 cured/discharged/migrated & 77,472 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/4CV2n6gV7K
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,59,985 हो गई है जिसमें 9,58,316 एक्टिव मामले हैं, 36,24,197 संक्रमितों को रिकवर किया गया है और 77,472 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय।
वहीँ पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 485 पुलिसकर्मी COVID19 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 1 पुलिसकर्मी की मौत हुयी है। महाराष्ट्र पुलिस में अब तक कुल 18,890 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 3,729 सक्रिय मामले हैं और 14,975 ठीक हो चुके हैं। अब तक 186 की मौत हो चुकी है। यह जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को दी।
📢#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 12, 2020
📍#COVID19 India Tracker
(As on 12 September, 2020, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 46,59,984
➡️Recovered: 36,24,196 (77.8%)👍
➡️Active cases: 9,58,316 (20.6%)
➡️Deaths: 77,472 (1.7%)#IndiaFightsCorona#IndiaWillWin#StaySafe
Via @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/eHdOXPbYXZ
वहीँ पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 485 पुलिसकर्मी COVID19 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 1 पुलिसकर्मी की मौत हुयी है। महाराष्ट्र पुलिस में अब तक कुल 18,890 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 3,729 सक्रिय मामले हैं और 14,975 ठीक हो चुके हैं। अब तक 186 की मौत हो चुकी है। यह जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को दी।
और उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6846 नए मामले सामने आए हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,955 है जिनमें से 36,334 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक कुल 2,33,527 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.