शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग, मां और दो बेटे जिंदा जले।
घटना स्थल पर कमरे के बाहर खड़े लोग
शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग, मां और दो बेटे जिंदा जले।
उत्तर प्रदेश - जौनपुर जिले से शनिवार को एक घटना से दिल दहल गया। जहां एक कमरे में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में गांव सोइथा के एक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान अंदर सो रही मां सविता देवी, पुत्र दिव्यांश और दिग्विजय के साथ जिंदा जल गयीं। घटना के बाद मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरे गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में किया, और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों केे हवाले से पता चला है कि जौनपुुुर के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सोईथा गांव के निवासी मनोज कुमार गांव के कोटेदार हैं। दोपहर का खाना खाने के बाद उनकी पत्नी सविता देवी अपने दो बेटों के साथ कमरे में चली गई। मनोज गांव के पोखरे पर चले गए, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी अपने कामों में लग गए थे। परिजनों के मुताबिक शार्ट सर्किट से सविता के कमरे में चल रहे कूलर में आग लग गई लोगों के मुताबिक जब परिजनों ने कमरे से धुआं आते देखा। तब लोगों ने आनन-फानन में कमरे का दरवाजा खोला। जब तक बाहर के लोग अंदर पहुंचे तो देखा करंट की चपेट मे आने से 3 लोगों की मौत हो चुकी थी।
सूत्रों केे हवाले से पता चला है कि जौनपुुुर के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सोईथा गांव के निवासी मनोज कुमार गांव के कोटेदार हैं। दोपहर का खाना खाने के बाद उनकी पत्नी सविता देवी अपने दो बेटों के साथ कमरे में चली गई। मनोज गांव के पोखरे पर चले गए, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी अपने कामों में लग गए थे। परिजनों के मुताबिक शार्ट सर्किट से सविता के कमरे में चल रहे कूलर में आग लग गई लोगों के मुताबिक जब परिजनों ने कमरे से धुआं आते देखा। तब लोगों ने आनन-फानन में कमरे का दरवाजा खोला। जब तक बाहर के लोग अंदर पहुंचे तो देखा करंट की चपेट मे आने से 3 लोगों की मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय मिश्रा जानकारी देते हुए बताया की कि घर में वायर जलने से आग लग गई। घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। जब लोग कमरे में पहुंचे तब तक सविता व दिव्यांश की मौत हो चुकी थी। बेटे दिग्विजय की घटना के कुछ देर बाद तक सांसे चल रही थी। परिजनों ने उसे पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। कमरे में रखा लकड़ी का बेड, गद्दा, फर्नीचर आदि सब आग में जल गए है। एसडीएम संजय मिश्रा ने राजस्व टीम को उनकी मदद का आदेश दे दिया है। जो भी कार्रवाई बनेगी की परिजनों को आर्थिक मदद की रिपोर्ट के बाद दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.