सेशन कोर्ट ने रिया और शोविक कि जमानत याचिका की खारिज, रिया को 22 सितंबर तक रहना होगा जेल में।
![]() |
रिया चक्रवर्ती फ़ोटो |
सेशन कोर्ट ने रिया और शोविक कि जमानत याचिका की खारिज, रिया को 22 सितंबर तक रहना होगा जेल में।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग केस में शुक्रवार को रिया और उसके भाई शौविक की जमानत याचिका पर कोर्ट ने खारिज कर दी।एनसीबी ने रिया और शौविक को जमानत दिए जाने का विरोध किया है। रिया चक्रवर्ती और शौविक के अलावा अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दिपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की भी जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। अगले हफ्ते सब हाईकोर्ट में अपील करेंगे।बतादें की मंगलवार रात रिया को NCB ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 16/20 के तहत गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने रिया को 22 सितंबर तक के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद बुधवार को रिया में सत्र न्यायालय में जमानत की याचिका दाखिल की। कल बृहस्पतिवार को इस मामले पर सुनवाई की गई। NCB ने लगातार जमानत का विरोध किया। जिसके बाद आज न्यायालय ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायलय ने रिया और उसके भाई शोविक के साथ साथ अन्य पांच लोगों की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.