राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- नौकरियां दीजिये, खाली नारे नही।
नयी दिल्ली - राहुल गांधी अक्सर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर हमला करते रहते है। एक बार फिर राहुल गांधी मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों की मांग नही सुन रही है। उनको अनदेखा कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार नौकरी दे, खाली नारेबाजी न करे। उन्होंने आज दो ट्वीट किए जिनमे से एक मे उन्होंने सरकार को GDP पर घेरा, और दूसरे ट्वीट में उन्होंने सरकार पर NEET और JEE के परीक्षार्थियों की बात न सुनने का आरोप लगाया।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ''मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है। अहंकार की वजह से वो JEE-NEET आकांक्षियों की वास्तविक चिंताओं के साथ-साथ SSC और अन्य परीक्षा देने वालों की मांगों की अनदेखी कर रहे हैं। नौकरी दो, खाली नारे नहीं।''
Modi Govt is jeopardising India's future.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2020
Arrogance is making them ignore the genuine concerns of the JEE-NEET aspirants as well as the demands of those who took SSC and other exams.
Give jobs, not empty slogans.#SpeakUpForSSCRailwayStudents
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर सरकार को GDP जो कि -23.9% हो गई है, पर घेरते हुए लिखा- "जीडीपी -23.9 प्रतिशत हो गई. देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी। तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी।"
GDP -23.9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2020
देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी।
तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी।https://t.co/rNewLiHfB2

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.