हैदराबाद की करारी हार, RCB ने 10 रन से मुकाबला जीता। एक टीम को 50+ मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बने विराट कोहली।
हैदराबाद की करारी हार, RCB ने 10 रन से मुकाबला जीता। एक टीम को 50+ मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बने विराट कोहली।
इंडियन प्रीमियर लीग के यह सीजन दुबई में खेला जा रहा है। आज SRH व RCB के बीच तीसरे मुकसबले में RCB ने पहले खेलते हुए। SRH के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी SRH का पहला विकेट 18 रन पर ही गिर गया था। जिसके बाद मनीष पांडे और बेयरस्टो के आउट होने के बाद सनराइजर्स की टीम लड़खड़ा गई है। 121 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवाने वाली सनराइजर्स ने महज अगले 32 रन के भीतर अपने 7 विकेट गंवा दिए और वह 10 रन से यह मैच हार गई। युजवेंद्र चहल का 16वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जब उन्होंने एक के बाद एक दो खिलाड़ियों (जॉनी बेयरस्टो और विजय शंकर) को बोल्ड कर दिया। जिसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। और RCB ने 10 रन से मैच जीत लिया।
विराट की कप्तानी में RCB ने इस मुकाबले को जीतकर विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड बनाया। विराट ने एक एक टीम को 50 से अधिक मैचों को जिताया है अपनी कप्तानी में। ऐसा करने वाले बे चौथे खिलाड़ी है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, और रोहित शर्मा ये कमाल दिख चुके है। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी टूर्नामेंट के मात्र कप्तान है जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को 100 मैच जिताये है।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.