Breaking News

कंगना रनौत ने की राज्यपाल भगत कोश्यारी से मुलाकात, कहा राज्यपाल ने मुझे बेटी कह के बुलाया, न्याय की उम्मीद।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
मीटिंग के दौरान कंगना और भगत सिंह कोश्यारी


कंगना रनौत ने की राज्यपाल भगत कोश्यारी से मुलाकात, कहा राज्यपाल ने मुझे बेटी कह के बुलाया, न्याय की उम्मीद।


BMC के द्वारा कंगना के ऑफिस की तोड़ फोड़ से कंगना और शिवसेना के बीच चल रही उठा पटक चल रही थी। इन सब के बीच कंगना ने आज कर रही है मुंबई के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। कयाश लगाए जा रहे थे, कि कंगना इस मौके पर शिवसेना के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर सकती है। 


कंगना ने मुलाकात के बाद बताया कि राज्यपाल ने उन्हें बेटी कह कर बुलाया, 'राज्यपाल यहां पर हम लोगों के पेरेंट जैसे है। आज मैंने उनके आगे अपने साथ हुए अन्याय को लेकर बात की है' आगे कंगना ने कहा, 'इस मुलाकात के बाद मुझे न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.' जिससे कि हमारे देश की जो बच्चियां हैं, उनका विश्वास लोकतंत्र पर वापस लौटे। मैं कोई नेता नहीं हूं और न ही राजनीति से कोई लेना-देना है। कुछ दिनों में अचानक से मेरे साथ जो अभद्र व्यवहार हुआ है। राज्यपाल ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। 




इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की थी और इस मामले पर अभिनेत्री को मुआवजा दिलाने की बात भी की थी। इसके साथ उन्होंने अभिनेत्री को न्याय दिलाने के लिए उनका दफ्तर तोड़ने के खिलाफ BMC के कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की थी। उन्होंने की कहा कि BMC ने कंगना के दफ्तर को गलत समय पर तोड़ा है।


बतादें की भगत सिंह कोश्यारी भी पहले ही इस पूरे पर मामले पर सीएम उद्धव के प्रमुख एडवाइसर अजॉय मेहता से मिल कर सारी जानकारी ले चुके हैं। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल को पूरे मामले की एक रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेजना हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.