पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद का दिल्ली एम्स में निधन , राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लालू प्रसाद सहित कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर जताया शोक।
डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री व लालू प्रसाद यादव के मित्रवत नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह का आज निधन हो गया। कुछ दिन पूर्व उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। संक्रमण के बाद से ही उन्हें कुछ दिक्कतों को लेकर दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS में भर्ती थे। शनिवार को स्थति बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार को सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
प्रसाद जी एक ऐसे नेता थे जिनका सम्मान हर दल के नेता करते थे। उनके निधन के बाद सभी बड़े नेताओं ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया।
राजद प्रमुख लालू यादव जो रघुवंश प्रसाद जी उनके काफी करीबी थे। बतादें कि कुछ दिन पूर्व ही रघुवंश प्रसाद ने राजद से इस्तीफा दे दिया था। लालू प्रसाद ने उनका इस्तीफा स्वीकार नही किया था। और एक पत्र लिख कर कहा कि आप कहीं नही जा रहे। ठीक हो जाओ फिर बात करते हैं। लेकिन आज उनके निधन से आहत लालू प्रसाद जी ने ट्वीट कर कहा, " रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूँ. दुःखी हूँ. बहुत याद आएँगे.''
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर रघुवंश जी के परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के लिए संवेदनायें व्यक्त की। उन्होंने कहा," रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन का समाचार दुखद है। जमीन से जुड़े व ग्रामीण भारत की असाधारण समझ रखने वाले रघुवंश बाबू का कद बहुत ऊंचा था। अपने संतों जैसे सादा जीवन से उन्होंने सार्वजनिक जीवन को विशेष गरिमा प्रदान की। उनके परिवार, समर्थकों व प्रशंसकों को मेरी शोक-संवेदनाएं!"
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.