Breaking News

कुशीनगर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, भाग रहे आरोपी को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi Website
घटना स्थल पर पड़ी आरोपी की बाइक

कुशीनगर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, भाग रहे आरोपी को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला।

उत्तर प्रदेश - महात्मा बुद्ध की नगरी कुशीनगर में डबल मर्डर से जिले में सनसनी फैल गयी है। कुशीनगर के तरयासुजान में एक शिक्षक की गोली मार कर हत्या करने वाले आरोपी को भीड़ ने पुलिस के सामने पीट - पीट कर मार डाला।


कुशीनगर के तरयासुजान थाने के गांव रामपुर बंगरा में सोमवार को बाइक सवार बदमाश ने दरवाजे पर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके भागते समय गांव के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक के पलटने के कारण हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश बाइक से गिर गया। लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक भीड़ अपना सब्र खो चुकी थी। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक हत्‍यारोपी आत्‍मसमर्पण करना चाहता था लेकिन बेकाबू भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला।


पुलिस पूरे घटनाक्रम के दौरान लाचार नजर आई। सीओ तमकुहीराज की अगुवाई में पुलिस हत्‍यारोपी को मौके से निकालने की कोशिश में जुटी थी। लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के कारण कई बार संघर्ष की स्थिति आ गई। ग्रामीण किसी भी दशा में हमलावर को पुलिस को हवाले करने को तैयार नहीं थे। मौके पर अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.