गोंडा में कुएं में बछड़े बचाने उतरे दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों की मौत, बछड़ा बच गया।
![]() |
फोटो - घटनास्थल |
गोंडा में कुएं में बछड़े बचाने उतरे दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों की मौत, बछड़ा बच गया।
गोंडा नगर में बछड़े को बचाने कुएं में उतरे 5 लोगों की मौत हो गई. बछड़ा बच गया लेकिन उसे बचाने कुएं में उतरने वाले लोगों की जान चली गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. नगर पालिका कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद कुएं में उतरे पांचों लोगों को बाहर निकाला।मंगलवार दोपहर महाराजगंज मोहल्ले के बरमबाबा स्थान पर स्थित कुएं में एक बछड़ा गिर गया था। बछड़े को बचाने के लिए वैभव पुत्र बहादुर कुएं में उतर गया। बताया जाता है कि वैभव वहीं अचेत हो गया। इसके बाद वैभव को बचाने के लिए कुएं के बाहर खड़े वष्णिु पुत्र रामेश्वर, छोटू व रिंकू पुत्रगण शंकर बारी भी कुएं में उतर गए। चार युवकों के कुएं में फंसा देखकर उधर से गुजर रहा युवक मन्नू सैनी पुत्र शुभलाल निवासी पोर्टरगंज भी कुएं में कूद गया। जानकारी के मुताबिक रिंकू और छोटू सेज भाई है। अपने दोनों बेटों की मौत की खबर सुनने के बाद मां ने भी कुएं में कूदने की कोशिश की। लोगो ने बमुश्किल उन्हें पकड़ा।
मौके पर पहुंचे डीएम डॉ. नितिन बंसल व एसपी आरके नैय्यर ने परिवारों को ढांढस बंधाया। डीएम डॉ. बंसल ने बताया कि पीड़ित परिवारों की हर संभव सरकारी मदद की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.