ड्रग्स मामले में लगातार तीन दिन पूछताछ के बाद NCB ने रिया को किया गिरफ्तार, मेडिकल टेस्ट के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी कोर्ट में पेशी।
![]() |
फोटो - रिया |
ड्रग्स मामले में लगातार तीन दिन पूछताछ के बाद NCB ने रिया को किया गिरफ्तार, मेडिकल टेस्ट के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी कोर्ट में पेशी।
मुम्बई - सुशांत सिंह मामले से जुड़े ड्रग्स एंगल में NCB ने रिया को गिरफ्तार कर लिया है। लगातार तीन दिन पूछताछ के बाद NCB ने रिया को गिरफ्तार किया। NCB ने कहा कि तीन दिन की पूछताछ के बाद अब उन्हें कोर्ट से रिमांड माँगने की जरूरत नही है। NCB रिया चक्रवर्ती को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले गयी है। जहाँ उनका कोरोंना टेस्ट किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया जाएगा। NCB ने आधिकारिक बयान जारी लड़ते हुए कहा कि वह कोर्ट से रिया की रिमांड नही मांगेगा। 3 दिन पूछताछ करने के बाद रिया के दिये हुए बयान ही इस केस के लिए काफी है। कोर्ट में पेशी के बाद रिया वकील के माध्यम से बेल मांग की मांग कर सकती हैं।
जाने किन धाराओं के तहत हुई गिरफ्तारी।
NCB ने NDPC की निम्न धाराओं के तहत किया रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन पर NDPC की धारा 8C, 27 A, 29, 20B और 28 लगाई गई है।
दोषी पाए जाने पर किस धारा के तहत मिल सकती है कितनी सजा।
अगर रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में दोषी पाए जाती है। तब NDPC act के अनुसार उनको धारा 20B के तहत 10 साल की सजा हो सकती है। धारा 27 के तहत 1 साल की सजा का पप्रावधान है। धारा 22 के तहत 10 साल तक सजा का प्रावधान है।
हालांकि रिया चक्रवर्ती और उनके वकील ये कहते रहे है कि उन्होंने ड्रग्स नही लिया है। लेकिन 2017 की रिया चक्रवर्ती की गौरव आर्या के साथ व्हाट्सएप्प चैट में उन्होंने कहा है कि उन्होंने MDMA लिया है। MDMA एक ऐसा ड्रग्स है जो अगर किसी व्यक्ति के पास आधा ग्राम भी मिले तो इसके लिए प्रॉब्लम खड़ी हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.