जौनपुर में दबंगों ने पिता पुत्र को मारी गोली, पुत्र की मौके पर मौत, पिता की हालत गंभीर।
जौनपुर में दबंगों ने पिता पुत्र को मारी गोली, पुत्र की मौत, पिता की हालत गंभीर।
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वारदात के बाद गांव में से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जहां आरोपी तारिक अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारते हुए नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार भरौली गांव निवासी इस्तियाक का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शनिवार को एक बार फिर दोनों पक्षो में विवाद हो गया। आरोप है कि विपक्षी ने असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दिया। इस वारदात में इश्तियाक और ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया। उधर पिता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
एसपी राजकरण ने बताया कि तारिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आज जौनपुर के हत्याकाण्ड से प्रदेश भयभीत है. जहाँ डीएम-कप्तान वसूली व हत्या कर के बेख़ौफ़ हों वहां अपराधियों के हौसले बुलंद ही होंगे. इधर असली अपराधी घूम रहे हैं, वहीं विपक्षियों को नक़ली मुक़दमों में फँसाया जा रहा है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2020
कहाँ हैं प्रदेश के सबसे बड़े कप्तान? #नहीं_चाहिए_भाजपा
घटना के बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.