Breaking News

जौनपुर में दबंगों ने पिता पुत्र को मारी गोली, पुत्र की मौके पर मौत, पिता की हालत गंभीर।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
फाइल फोटो

जौनपुर में दबंगों ने पिता पुत्र को मारी गोली, पुत्र की मौत, पिता की हालत गंभीर।


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लगातार 3 दिन से लूटपाट और हत्या की वारदात सामने आ रही है। शनिवार को एक खौफनाक बारदात सामने आई है। पड़ोसियों के बीच आपसी कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। घटना में पिता व पुत्र दोनों को गोली लग गई। गोली से पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्होंने वाराणसी रेफर किया गया है।


सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वारदात के बाद गांव में से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जहां आरोपी तारिक अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारते हुए नजर आ रहा है।


जानकारी के अनुसार भरौली गांव निवासी इस्तियाक का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शनिवार को एक बार फिर दोनों पक्षो में विवाद हो गया। आरोप है कि विपक्षी ने असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दिया। इस वारदात में इश्तियाक और ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया। उधर पिता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


एसपी राजकरण ने बताया कि तारिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।



घटना के बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.