Breaking News

अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
फोटो - पायल घोष


अभिनेत्री पायल घोष ने फ़िल्मकार अनुराग कश्यप पर लगाये यौन उत्पीड़न के आरोप।



पायल घोष ने प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है, ''अनुराग कश्यप ने मेरे साथ ज़बरदस्ती की. नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई कीजिए और देश को पता चले कि हक़ीक़त क्या है. मुझे पता है कि यह कहना मेरे लिए नुक़सानदेह है और मेरी सुरक्षा ख़तरे में है. कृपया मदद कीजिए.''




पायल के इस ट्वीट को अभिनेत्री कंगना रनौत ने रीट्वीट कर #MeToo हैशटैग लगाते हुए लिखा है, ''हर आवाज़ मायने रखती है. अनुराग कश्यप को गिरफ़्तार करो.''




पायल घोष के इस ट्वीट का स्वत: संज्ञान लेते हुए रीट्वीट कर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पूरे मामले को लेकर जानकारी मांगी है। रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''आप मुझे ncw@nic.in और @NCWIndia पर विस्तार से अपना पक्ष भेज सकती हैं. पूरे मामले को देखा जाएगा.''




रेखा शर्मा के इस स्वतः संज्ञान पर पायल घोष ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ''शुक्रिया, मैं ऐसा ही करूंगी.''




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.