इराक में ISIS से प्रशिक्षित केरल का शख्स ‘भारत के खिलाफ जंग छेड़ने’ की साजिश रचने का दोषी करार।
इराक में ISIS से प्रशिक्षित केरल का शख्स ‘भारत के खिलाफ जंग छेड़ने’ की साजिश रचने का दोषी करार।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दायर आरोप पत्र में कहा गया है कि इडुक्की जिले का निवासी मोइदीन अप्रैल 2015 में सबकुछ जानते हुए भी आईएसआईएस का सदस्य बन गया था। आईएसआईए के मंसूबों को आगे बढ़ाने के लिये वह अप्रैल-सितंबर 2015 के दौरान इराक गया और आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया। इसके बाद वह इराक और भारत सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गया।
हिरासत में की गई पूछताछ के दौरान मोइदीन बताया था कि उसने सबकुछ जानते हुए भी इराक और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिये ऑनलाइन सोशल मीडिया मंचों के जरिये भारत के भीतर और बाहर आईएसआईएस के सह साजिशकर्ताओं से संपर्क किया। मोइदीन के खुलासों के आधार पर स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसके ईमेल और सोशल मीडिया खातों से संबंधित जानाकारियां जुटाई गई थीं।


कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.