BJP कार्यकर्ता के घर मे घुसकर आतंकियों ने की गोलीबारी।
BJP कार्यकर्ता के घर मे घुसकर आतंकियों ने की गोलीबारी।
जम्मू कश्मीर - श्री नगर के बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके में रविवार की सुबह BJP कार्यकर्ता अब्दुल हमीद के घर मे घुसकर आतंकियों ने गोलीवारी की। जिसमे अब्दुल हमीद बुरी तरह जख्मी है। उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल पहुंचाया गया। अभी भी उनकी हालत नाजुक है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही इलाके की घेरा बंदी की। और आतंकियों की खोज जारी है ।
बता दे कि 6 अगस्त को भी ऐसी घटना सामने आई थी कि जब किसी BJP नेता के घर मे घुस कर उसे गोली मारी गयी हो। पिछले दिनों बीजेपी से कुलगाम के सरपंच सज्जाद अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
#UPDATE - Jammu & Kashmir: Abdul Hamid Najar, district president of Budgam BJP Other Backward Class (OBC) Morcha was fired upon by terrorists. He has been shifted to a hospital. https://t.co/0pAUyu8Lih
— ANI (@ANI) August 9, 2020

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.